किशनगढ़ के हवाई अड्डे के निर्माण में सचिन पायलट की भूमिका को नहीं भुलाया जा सकता।

#2171
IMG_7307
=====================
अजमेर जिले के किशनगढ़ में बने हवाई अड्डे पर जल्द ही विमानों का आवागमन शुरू हो जाएगा। केन्द्रीय नागरिक एवं उड्यन मंत्रालय के विशेषज्ञों ने हवाई अड्डे का अंतिम निरीक्षण भी कर लिया है। जब पहला विमान हवाई अड्डे पर उतरेगा तो स्वाभाविक है कि भाजपा सरकार इसका श्रेय लेगी। यह सही भी है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपनी सरकार की कार्य योजना में किशनगढ़ के हवाई अड्डे को भी शामिल किया है, लेकिन अजमेर जिले के लोग अच्छी तरह जानते है कि इस हवाई अड्डे के लिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री सचिन पायलट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अजमेर का सांसद होने के नाते पायलट ने अपने केन्द्रीय मंत्री के पद का भरपूर इस्तेमाल किया। यहां तक कि लोकसभा चुनाव से पहले तत्कालीन पीएम डॉ.मनमोहन सिंह से शिलान्यास भी करवा दिया। भूमि के अधिग्रहण और फिर अदालती विवाद को निपटाने में भी पायलट की सक्रिय भूमिका रही। यह पायलट का प्रभाव ही था कि तत्कालीन सीएम अशोक गहलोत ने सरकारी भूमि तो नि:शुल्क दी ही साथ ही खातेदारों की भूमि के अधिग्रहण में भी सहयोग किया। पायलट तो चाहते थे कि उन्हीं के कार्यकाल में हवाई अड्डे पर विमानों का आवागमन शुरू हो जाए, लेकिन लाख कोशिश के बाद भी पायलट को सफलता नहीं मिली। अब जब किशनगढ़ हवाई अड्डे से व्यावसायिक उड़ाने शुरू होने जा रही हैं तो सचिन पायलट की भूमिका को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। देखना है कि हवाई अड्डे के समारोह में भाजपा सरकार पूर्व सांसद सचिन पायलट को किस तरह आमंत्रित करते है।
(एस.पी.मित्तल) (20-01-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
===================

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...