ख्वाजा साहब की दरगाह के बाहर बांटे गए तिरंगे। देशभक्ति का लिया संकल्प।

#2187
IMG_7344
=======================
गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले 25 जनवरी को अजमेर में सूफी संत ख्वाजा साहब की दरगाह के बाहर देशभक्ति से जुड़ा एक प्रभावी कार्यक्रम हुआ। मुस्लिम संगठनों की पहल पर हुए इस समारोह में तिरंगे झण्डे वितरित किए गए। दरगाह के आसपास रहने वालों और दरगाह में जियारत के लिए आए मुस्लिमों ने बड़ी शान से झण्डे को लगाया। चूंकि दरगाह में दिन भर जायरीन का तांता लगा रहता है इसलिए बड़ी संख्या में झण्डों का वितरण हुआ। दरगाह क्षेत्र का पूरा माहौल देशभक्ति से परिपूर्ण हो गया। उपस्थित लोगों ने देशभक्ति के नारे भी लगाए। ऐसे समारोह में लोगों ने देशभक्ति का संकल्प भी लिया।
कार्यक्रम के संयोजक हाजी महमूद खान ने कहा कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा वितरण कार्यक्रम लोगों में देशभक्ति की भावना को जाग्रत करने के लिए किया गया। स्थानीय लोगों के साथ-साथ जायरीन ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लेकर तिरंगों को ग्रहण किया और संकल्प लिया कि देश के लिए तन-मन-धन से तैयार रहेंगे तथा जब भी जरूरत पड़ी तो देशहित में अपने प्राणों की भी आहुति देने से पीछे नहीं हटेंगे। तिरंगा वितरण कार्यक्रम में मौलाना अय्यूब कासमी, एस पी मित्तल, दरगाह थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह, पीर नफीस मियां चिश्ती, शब्बीर खान, दरगाह के सहायक नाजिम डॉ मोहम्मद आदिल,सेवानिवृत्त एएसपी जयसिंह, राजेश चौरसिया, अंजुमन सदस्य मुसविर चिश्ती, आलेबदर, सलमान खान, मनीष चौरसिया, हाजी चांद खां, रज्जाक भाटी, हुमायुं खान, कुतुब चिश्ती, आरिफ हुसैन, अहमद पहलवान, मोहसिन खान, फैसल सिद्दीकी, एहसान सुल्तानी आदि मौजूद थे।
एस.पी.मित्तल) (25-01-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
====================================

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...