अजमेर में साढ़े पांच सौ मुस्लिम प्रतिभाओं का सम्मान। समाज में शिक्षा को बढ़ावा मिले- अशफाक हुसैन

#2196
IMG_7373
======================
29 जनवरी को अजमेर के ख्वाजा मॉडल स्कूल के सभागार में मुस्लिम एज्युकेशन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से कोई साढ़े पांच सौ मुस्लिम प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि आईएएस अशफाक हुसैन ने कहा कि आज समाज में शिक्षा को बढ़ावा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी पुत्री फराह खान की पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया इसलिए उसने आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से उच्च शिक्षा दिलाए। एसोसिएशन के सदस्य आरिफ हुसैन ने बताया कि दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले मुस्लिम विद्यार्थियों के साथ-साथ सामाजिक, खेलकूद और अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वालों का भी सम्मान किया गया। समारोह में पूर्व विधायक हाजी कयूम खान, मारवाड़ मुस्लिम एज्युकेशन सोसायटी जोधपुर के महासचिव मोहम्मद अतीक, तारागढ़ दरगाह इंतजामिया कमेटी के सदर मोहसीन अली सुल्तानी, मेहराज खान, यू बी खान, मोहम्मद अजीज, मोहम्मद अकरम सिद्दीकी, शाहिद अली, एडवोकेट जावेद अली, मुन्ना पहलवान, हाजी अकबर हुसैन, मुनव्वर अली, नवाब हिदायतउल्ला आदि का भी सम्मान किया गया। उपस्थित लोगों ने इस बात पर संतोष जताया कि मुस्लिम विद्यार्थी खासकर छात्राएं सीबीएसई की परीक्षाओं में 95 प्रतिशत तक अंक प्राप्त कर रहे है।
एस.पी.मित्तल) (29-01-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...