अजमेर के पुष्कर रोड पर स्वेच्छा से हटाए अतिक्रमण। ऋषि घाटी से पुलिस चौकी तक बनेगा फोर लेन।
#2198
======================
30 जनवरी को अजमेर के पुष्कर रोड स्थित जोगराज धर्मशाला के निकट बड़े पैमाने पर लोगों ने स्वेच्छा से अपने अतिक्रमण हटा लिए। नगर निगम ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने के आदेश दे दिए थे। निगम अपनी ओर से जेसीबी चलाता, इससे पहले ही लोगों ने अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है। हालांकि 30 जनवरी को कुछ लोगों ने टायर आदि जलाकर विरोध प्रकट किया, लेकिन टायर की आग थमने के साथ ही विरोध भी शांत हो गया। निगम के उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता ने इस बात पर संतोष जताया है कि लोग स्वेच्छा से अतिक्रमण तोड़ रहे हंै। उन्होंने बताया कि ऋषि घाटी से फॉयसागर पुलिस चौकी तक के मार्ग को फोर लेन किया जाएगा। वर्तमान में इस मार्ग पर अतिक्रमण होने से आए दिन यातायात जाम हो जाता है। इस मार्ग पर श्मशान स्थल भी है। जब कोई शव अंतिम संस्कार के लिए आता है तो लोगों को घंटों जाम में फंसा रहना पड़ता है। इस मार्ग पर आने वाले एक मंदिर को हटाने पर भी सहमति बन गई है। इस मंदिर को भी क्षेत्रीय नागरिक स्वेच्छा से हटाएंगे। 30 जनवरी को जब बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाए जा रहे थे तब भी पुलिस मौके पर नहीं थी। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही तब हो रही है जब 5 फरवरी तक के लिए मेयर धर्मेन्द्र गहलोत और निगम के आयुक्त प्रियवृत पांडया अमेरिका के दौरे पर हैं। उम्मीद है कि गहलोत और पाण्डया के अजमेर आने से पहले-पहले करंट वाले बालाजी का मंदिर भी हट जाएगा।
(एस.पी.मित्तल) (30-01-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
====================================