अध्यापक छीतरमल को मिला गुम हुआ मोबाइल : सोशल मीडिया की भूमिका ==========
#2227
============
7 फरवरी को अजमेर के बापू नगर में हैंडीक्राफ्ट का शोरूम चलाने वाले राजेश शर्मा मेरे कार्यालय आए। शर्मा का कहना था कि वे वाट्सएप पर रोजाना मेरे ब्लॉग पढ़ते हैं। ब्लॉग से प्रभावित होकर ही मैंने सड़क पर मिले एक मोबाइल को आपके माध्यम से सही व्यक्ति तक पहुंचाने का निर्णय लिया। शर्मा ने बताया कि 7 फरवरी की सुबह फॉयसागर रोड स्थित हीना गार्डन से गुजरते समय उन्हें नोकिया कंपनी का मोबाइल गिरा हुआ मिला। उन्होंने जब इस मोबाइल के मालिक की जांच पड़ताल की तो पता चला कि यह मोबाइल अजमेर जिले के गोविन्दगढ़ के अध्यापक छीतरमल कुमावत का है। कुमावत ने बताया कि वे 5 फरवरी को हीना गार्डन में हुए एक विवाह में भाग लेने गए थे, तभी उनका मोबाइल कहीं गिर गया। मोबाइल के अभाव में उन्हें बेहद परेशानी हो रही थी। कुमावत ने आग्रह किया कि मोबाइल को अजमेर निवासी मनीष मोदी को दे दिया जाए। मोदी जब मोबाइल लेने के लिए मेरे दफ्तर आए तो उन्हें इस बात से बेहद खुशी हुई कि उनकी मुलाकात मुझसे हो गई है। मोदी का कहना था कि वे और उनकी अध्यापक पत्नी भी रोजाना वाट्सएप पर मेरे ब्लॉग पढ़ते हैं। मेरे लिए यह संतोष की बात है कि आम व्यक्ति तक मेरा ब्लॉग पहुंच रहा है। मैं एक बार फिर यह बताना चाहता हूं कि इस समय मैं कोई दो हजार वाट्सएप ग्रुप से जुड़ा हुआ हूं। इनमें से कोई 700 ग्रुप अकेले अजमेर के हैं। इसके अलावा वेबसाइट, फेसबुक पेज, ब्लॉग, एप आदि के माध्यम से भी लाखों लोगों तक मेरे ब्लॉग पहुंच रहे हैं।
(एस.पी.मित्तल) (07-02-17)
नोट: मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
====================================