मोहन सिंह राठौड़ लगातार दूसरी बार अजमेर बार के अध्यक्ष बने ===========================
#2239
=======
मोहन सिंह राठौड़ लगातार दूसरी बार अजमेर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। 11 फरवरी को हुई मतगणना में राठौड़ को 496 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी राजेश टंडन को 220, धर्मेन्द्र चौहान को 188 तथा योगेन्द्र ओझा को 181 मत मिले। इसी प्रकार उपाध्यक्ष के पद पर सत्यनारायण हावा को 607 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी दिनेश राठौड़ को 196, विवेक पारीक को 137, अजीत कुमार भटनागर को 86 व मुकेश मिश्रा को 36 मत मिले। सचिव पद पर 555 मत प्राप्त कर नरेन्द्र सिंह ने जीत हासिल की जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी समीर काले को 514 मत मिले। संयुक्त सचिव के पद पर राजेन्द्र प्रसाद शर्मा को 386, संदीप टांक को 369, इरफान को 236 तथा शैलेन्द्र शर्मा को 75 मत मिले। कोषाध्यक्ष के पद पर 439 मत प्राप्त कर मनीष हजारी विजयी हुए जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी राजेश खन्ना को 259, संतोष जाटव को 330 मत प्राप्त हुए। पुस्तकालयाध्यक्ष के पद पर महेन्द्र सिंह रावत को 403, राजलक्ष्मी को 368 व महेन्द्र भाटी को 288 मत प्राप्त हुए।
(एस.पी.मित्तल) (11-02-17)
नोट: मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
================================================