जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने वालों का तहेदिल से आभार।

#2250
IMG_7579 IMG_7578 IMG_7577 IMG_7576 IMG_7575 IMG_7574
======================
आप चाहे जन्मदिन मनाए या नहीं, लेकिन अब फेसबुक एक ऐसा यंत्र है जो आपके मित्रों को जन्मदिन की सूचना दे देता है। 13 फरवरी को मेरा जन्मदिन है, इसकी सूचना भी फेसबुक ने ही प्रसारित की। हालांकि जन्मदिन मनाने में मेरी कभी भी रूचि नहीं रही, क्योंकि मैं वर्ष के 365 दिन समान तरीके से गुजारता हूं। मुझे ऐसा लगता है कि यदि आपका दिन बिना तनाव के गुजर जाए तो हर दिन जन्म का दिन होता है। जन्मदिन अथवा शादी की सालगिरह जोर-शोर से मनाने के बाद अगले दिन समस्याओं का सामना करना पड़े तो फिर ऐसे जन्मदिन अथवा शादी की सालगिरह का जश्न मनाने के कोई मायने नहीं है। हो सकता है कि बहुत से लोगों को यह सब अच्छा लगता है, मैं उनकी खुशी में कोई बाधा भी नहीं डालना चाहता। हर व्यक्ति का जीने के अपना-अपना तरीका है। मेरे लिए यह गर्व और संतोष की बात है कि मुझे जन्मदिन पर उन लोगों ने शुभकामनाएं दी, जो रोजाना मेरे ब्लॉग पढ़ते हैं। मेरे जैसे कलमघसीट के लिए जन्मदिन का इससे बड़ा तोहफा और कोई नहीं हो सकता। मैं सोशल मीडिया का आभारी हूं, जिसने मेरे लिखे को लाखों लोगों तक पहुंचाया। सोशल मीडिया पर मेरे चाहने वालों ने ही फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप ग्रुपस आदि पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। मैं सभी लोगों को जवाब देने का प्रयास कर रहा हूं, लेकिन मुझे यह भी पता है कि मैं सभी को सीधे तौर पर जवाब नहीं दे सकता, इसलिए यह ब्लॉग लिखकर मैं अपनी भावनाओं को सभी चाहने वालों तक पहुंचा रहा हूं। अनेक शुभचिंतकों ने दफ्तर में आकर मुझे मालाएं भी पहनाई। ऐसे सभी लोगों का मैं तहेदिल से शुक्रगुजार हूं। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि मैं रोजाना ब्लॉग लिखकर पाठकों तक पहुंचाता रहूं। इस समय मैं अजमेर, राजस्थान और देश के करीब 2 हजार व्हाट्सएप ग्रुपस से जुड़ा हुआ हूं। इसके अलावा फेसबुक पेज, वेबसाइट, एप, ब्लॉग आदि के माध्यम से भी लाखों पाठक जुड़े हुए हैं।
(एस.पी.मित्तल) (13-02-17)
नोट: मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
================

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...