उज्जैन के महाकाल की तर्ज पर होगी पुष्कर के चित्रकूट धाम में शिवलिंग की भस्म स्नान आरती। महाशिवरात्रि पर उपासक पाठक महाराज करेंगे विशेष अनुष्ठान।
#2265
उज्जैन के महाकाल की तर्ज पर होगी पुष्कर के चित्रकूट धाम में शिवलिंग की भस्म स्नान आरती।
महाशिवरात्रि पर उपासक पाठक महाराज करेंगे विशेष अनुष्ठान।
=====================
उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर ही इस बार 24 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन सायं 6 बजे पुष्कर स्थित चित्रकूट धाम में भस्म स्नान आरती होगी। धाम के उपासक पाठक महाराज ने बताया कि हनुमान जी की बड़ी प्रतिमा के साथ 11 फीट ऊंचा शिवलिंग धाम में स्थित है। भक्तों और श्रद्धालुओं की इच्छा के अनुरूप शिवलिंग पर भस्म आरती की जा रही है। वह स्वयं रोजाना हवन यज्ञ करते हैं। इस हवन यज्ञ की भस्म से ही शिवलिंग का स्नान होगा। महाशिवरात्रि के दिन सायं 6 बजे विशेष अनुष्ठान रखा गया है। इस अनुष्ठान में कोई भी श्रद्धालु भाग ले सकता है। प्रतिवर्ष की भांति बार भी शिवरात्रि पर शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक करने के विशेष इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालु को दूध का जल भी चित्रकूट धाम की ओर से ही नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। 24 फरवरी को प्रात: 6 बजे से ही दुग्धाभिषेक शुरू हो जाएगा। शिवलिंग के भस्म स्नान और शिवरात्रि के धार्मिक आयोजन से जुड़ी जानकारी मोबाइल नम्बर 097772798482 व 09772255376 पर ली जा सकती है। भस्म आरती का वीडियो मेरी वेबसाइट, फेसबुक, एप, ब्लॉग आदि पर देखा जा सकता है।
एस.पी.मित्तल) (17-02-17)
नोट: मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================