तो मोहम्मद ईशा ने डाले एटीएम में दो हजार के चूरन वाले नोट।
#2287
तो मोहम्मद ईशा ने डाले एटीएम में दो हजार के चूरन वाले नोट।
====================
24 फरवरी को दिल्ली पुलिस ने 27 साल के मोहम्मद ईशा को गिरफ्तार किया है। ईशा पर पूर्वी दिल्ली के संगम विहार इलाके के एस.बी.आई. के एटीएम में 2 हजार रुपए के चूरन वाले नोट डालने का आरोप है। पुलिस उपायुक्त रोमित बानिया ने बताया कि ईशा ब्रिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी का कर्मचारी है, जो एटीएम में पैसे डालने का काम करता है। 21 फरवरी को जब एटीएम से चूरन वाले नोट निकलने की बात सामने आई तो सरकार का मजाक उड़ाया गया। यह माना जाता है कि बैंक के एटीएम से नकली नोट निकलने का मतलब सरकार की व्यवस्था फेल है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि मोहम्मद ईशा ने किस नियत से एटीएम में बच्चों के खिलौने वाले नकली नोटों को रखा। एटीएम में समय पर नोट भरने का काम हो जाए इसलिए प्राईवेट कम्पनियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। लेकिन यह कम्पनियां मामूली वेतन पर कर्मचारियों की नियुक्ति करती हैं, जिससे कई बार ऐसी गड़बडिय़ां सामने आती हैं।
एस.पी.मित्तल) (24-02-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)