भाजपा ने बनवाया मुम्बई में शिवसेना का मेयर। क्या अब भी उद्धव ठाकरे फडऩवीस सरकार से समर्थन वापस लेंगे? =======================
#2314
4 मार्च को भाजपा ने मुम्बई महानगर पालिका का मेयर शिवसेना के उम्मीदवार को बनवाए जाने का रास्ता साफ कर दिया है। 4 मार्च को नामांकन के अंतिम दिन भाजपा के किसी भी पार्षद ने मेयर पद के लिए नामांकन नहीं किया। ऐसे में शिवसेना का मेयर निर्वाचित होना तय है। मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में भाजपा भाग नहीं लेगी, इसकी घोषणा महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडऩवीस ने स्वयं की। फडऩवीस का कहना रहा कि हमने शिवसेना के साथ कोई सौदेबाजी नहीं की है। हमने मुम्बई की जनता की भावना के मद्देनजर यह निर्णय लिया है। यहां यह उल्लेखनीय है कि 227 सदस्यों वाली महानगर पालिका में 84 पार्षद शिवसेना और 82 भाजपा के जीते हंै। अब सवाल उठता है कि क्या शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भाजपा की फडऩवीस सरकार से समर्थन वापस लेेंगे? महाराष्ट्र के निकाय चुनावों में जब समझौता नहीं हुआ था तब ठाकरे ने घोषणा की थी कि चुनाव के तुरंत बाद फडऩवीस सरकार से समर्थन वापस ले लिया जाएगा। इस बात को ठाकरे ने कई बार दोहराया भी। लेकिन 4 मार्च को जो स्मार्ट खेल फडऩवीस ने खेला है उससे प्रतीत होता है कि अब शिवसेना महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार को गिराने का प्रयास नहीं करेंगी। गत विधानसभा के चुनाव में भी शिवसेना और भाजपा आमने-सामने थे, लेकिन चुनाव के बाद दोनों ने गठबंधन की सरकार बना ली। इस बार भी स्थानीय निकाय के चुनाव में भी ऐसा ही हुआ है।
एस.पी.मित्तल) (04-03-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)