अजमेर के उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर लगेंगे
#2333
======================
10 मार्च को अजमेर के कलेक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक हुई। बैठक में समिति के सदस्यों ने उद्यमियों की समस्याओं को रखा। कलेक्टर गोयल ने भी माना कि विभागों में आपसी तालमेल के अभाव की वजह से समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। बैठक में समिति के सदस्य सुभाष काबरा ने सुझाव दिया कि समस्याओं के समाधान के लिए औद्योगिक क्षेत्रों में ही शिविर लगाए जाएं। इस सुझाव पर कलेक्टर ने तत्काल सहमति दी तथा निर्देंश दिए कि उद्यमी अपनी समस्याओं को लिखित में उनके कार्यालय में जमा करा दें। कलेक्टर ने शिविर में रिको, विद्युत निगम, पीएचडी, पीडब्ल्यूडी, खनिज विभाग, सेल टैक्स आदि विभागों के अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देंश भी दिए। शिविर अगले माह अप्रैल से शुरू होंगे। शिविर में मौके पर ही समस्याओं का समाधान हो जाए, इसके लिए कलेक्टर स्वयं उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर ने बैठक में श्रीनगर और पुष्कर में औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए जमीन तलाशने के भी निर्देंश दिए हैं। उद्यमियों की मांग पर कलेक्टर ने निर्देंश दिए कि माखुपुरा और पालरा के विद्युत फीडर पर एक-एक कर्मचारी हमेशा नियुक्त रहेगा ताकि फ्यूज उडऩे की समस्या का समाधान हो सके। पालरा क्षेत्र में आगामी 10 दिनों में पेयजल की सप्लाई शुरू करने के निर्देंश दिए गए। जमीनों के भाव में कमी को देखते हुए किशनगढ़ और पालरा के औद्योगिक भूखंडों की वर्तमान दर को कम करने का प्रस्ताव भी बनाने के निर्देंश दिए गए। बैठक में इस बात पर भी सहमति हुई कि प्रत्येक औद्योगिक इकाई के बाहर दो-दो पेड़ लगाए जाएंगे। स्किल इंडिया अभियान के तहत पंचायत स्तर पर लघु उद्योग कलस्टर बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में एडीएम किशोर कुमार, समिति के सदस्य चैनसुख हेड़ा, सीताराम शर्मा, पंकज सिंघल, सुगनचंद गहलोत एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
एस.पी.मित्तल) (10-03-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)