तो राजस्थान में नहीं है वसुंधरा राजे को खतरा। यूपी में जीत का श्रेय ओम माथुर और भूपेन्द्र यादव को भी मिलेगा।

#2339
IMG_7947
=====================
यूपी में भाजपा को मिली सफलता के बाद राजस्थान में वसुंधरा राजे के नेतृत्व को भी लेकर अटकले लगाना शुरू हो गई है। राजे विरोधियों का कयास है कि अब जब नरेन्द्र मोदी और अमित शाह और मजबूत हो गए हैं तो राजे को मुख्यमंत्री के पद से हटाया जा सकता है, इसमें कोई दो राय नहीं कि यूपी की हवा का असर अगले वर्ष राजस्थान में होने वाले विधान सभा चुनाव पर पड़ेगा। यूपी और राजस्थान की सीमाएं लगी हुई है। राजस्थान में गत विधानसभा का चुनाव राजे के नेतृत्व में ही लड़ा गया था और भाजपा को 200 में से 160 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। इसके बाद राजे ने अपने वायदे के मुताबिक लोकसभा की सभी 25 सीटे नरेन्द्र मोदी की झोली में डाल दी। राज्यसभा के चारों भाजपा उम्मीदवारों को भी जितवा दिया। यानि राजनीतिक दृष्टि से ऐसा कोई कारण नहीं है, जिसकी वजह से राजे को हटाया जाए। जब यूपी की हवा का असर राजस्थान में माना जा रहा है तो फिर नेतृत्व में बदलाव क्यों किया जाएगा? भाजपा के कुछ नेता राजे के व्यवहार से नाराज हो सकते हैं, लेकिन केन्द्र का एक भी नेता राजे से नाराज नहीं है, जब कभी नेतृत्व बदलने की चर्चा होती है तो राजे के विकल्प के तौर पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर का नाम ासमने आता है, लेकिन राजे ने अपनी चतुराई से जिस प्रकार नरेन्द्र मोदी से सीधा संवाद बना लिया है, उसमें अब ओम माथुर भी अपनी चर्चा करवाकर कोई खतरा नहीं लेना चाहते। वैसे भी ओम माथुर ने संगठनात्मक दृष्टि से जो मुकाम हासिल किया है उसे वे बनाए रखना चाहते हैं। मोदी और अमित शाह के सामने ओम माथुर की स्थिति एक मुख्य मंत्री से ज्यादा है। यूपी चुनाव में भी ओम माथुर की प्रभारी थे। माथुर के साथ-साथ अजमेर से राज्यसभा के सांसद भूपेन्द्र यादव ने भी अपने राजनीतिक कद को और बढ़ाया है। पीएम नरेन्द्र मोदी के बनारस की कमान यादव के पास ही थी। यूपी में भाजपा की जीत का श्रेय यादव को भी है। अब सरकार के गठन में भी ओम माथुर और भूपेन्द्र यादव की भी सक्रिय भूमिका रहेगी।
एस.पी.मित्तल) (11-03-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...