यूपी के मुख्यमंत्री के चयन में विधायकों की राय ली जाएगी। पर्यवेक्षक भूपेन्द्र यादव ने कहा।

#2343
IMG_7970
=======================
14 मार्च को मोबाइल पर मेरा संवाद भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के चयन के लिए केन्द्रीय मंत्री वैंकया नायडू के साथ नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक भूपेन्द्र सिंह यादव से हुआ। चूंकि यादव अजमेर से राज्यसभा के सांसद हैं इसलिए आत्मीयता के साथ संवाद हुआ। इसमें कोई दोराय नहीं कि यादव ने अपनी मेहनत और वफादारी से भाजपा की राष्ट्रीय राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है। यह पहला अवसर है जब यूपी में भाजपा को अकेले ही तीन सौ से ज्यादी सीटें मिली हंै। ऐसे माहौल में मुख्यमंत्री के चयन के काम के लिए पर्यवेक्षक बनना अपने आपमें महत्वपूर्ण है। यादव इससे पहले भी हिन्दी भाषी राज्य राजस्थान, बिहार और छत्तीसगढ़ में चुनाव की कमान संभाल चुके हैं। यूपी चुनाव में तो यादव को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र बनारस की खास जिम्मेदारी दी गई थी। यादव ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की बनाई रणनीति में खास भूमिका निभाई। मैंने जब यूपी के संभावित मुख्यमंत्री के बारे में जानकारी मांगी तो यादव का कहना था कि 16 मार्च को होने वाली बैठक में सभी विधायकों की राय को सुना जाएगा। उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव में पीएम नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जमकर मेहनत की है। यूपी की जनता पीएम मोदी से अनेक उम्मीदें लगाए बैठी है। भाजपा को जितना बड़ा बहुमत मिला है, उतनी चुनौतियों भी सामने हैं। मुख्यमंत्री ऐसा होगा जो यूपी की जनता और पीएम मोदी की अपेक्षाओं पर खरा उतर सके। उन्होंने माना कि यूपी चुनाव में नरेन्द्र मोदी के रूप में ही भाजपा का चेहरा था। उन्होंने कहा कि सीएम को लेकर भाजपा में कोई खींचतान नहीं है। विधायकों की राय के बाद ही सर्व सम्मति से कोई निर्णय लिया जाएगा।
पीएम और अमित शाह की सहमति से बनेगा सीएम :
पर्यवेक्षक भूपेन्द्र यादव ने भले ही विधायकों की राय की बात कही हो, लेकिन यह तय है कि यूपी का सीएम, पीएम नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सहमति से ही बनेगा। हो सकता है कि जिन लोगों के नाम मीडिया में उछल रहे हों, उनमें से एक भी नहीं बने। असल में पीएम मोदी की नजर में सीएम से भी ज्यादा महत्वपूर्ण 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव है। इसलिए मुख्यमंत्री ऐसा होगा, जो ढ़ाई वर्ष बाद मोदी को लोकसभा चुनाव में पहले की तरह 70 से भी ज्यादा सीटें दिलवा दें। यह तभी होगा जब यूपी का सीएम, पीएम मोदी की रणनीति मे तहत काम करेगा।
(एस.पी.मित्तल) (14-03-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...