शराब की वजह से खराब हो रहा है राजस्थान का माहौल। पूर्ण शराब बंदी के लिए संघर्षरत हैं पूनम छाबड़ा। =====================
#2387
शराब की वजह से खराब हो रहा है राजस्थान का माहौल।
पूर्ण शराब बंदी के लिए संघर्षरत हैं पूनम छाबड़ा।
=====================
25 मार्च को राजस्थान के बीकानेर शहर के आनंद निकेतन में पूर्ण शराबबंदी को लेकर एक सभा हुई। मालूम हो कि इन दिनों राजस्थान में पूर्ण शराब बंदी को लेकर पूनम छाबड़ा प्रदेशभर में आंदोलन चला रही हैं। श्रीमती छाबड़ा पूर्व विधयक स्व.गुरुशरण छाबड़ा की पुत्रवधु हैं। छाबड़ा की शराब बंदी की मांग को लेकर अनशन के दौरान ही मौत हो गई थी। श्रीमती छाबड़ा चाहती हैं कि अपने ससुर के अभियान को तब तक जारी रखें, जब तक राजस्थान में पूर्ण शराबबबंदी न हो जाए। 25 मार्च को बीकानेर की सभा में श्रीमती छाबड़ा ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार पूर्ण शराबंदी को लेकर गंभीर है। गत 6 मार्च को सरकार के साथ एक वार्ता हुई थी जिसमें 16 सूत्रीय मांग पत्र रखा गया। सरकार ने शराब बंदी की दिशा में आगे बढ़ते हुए 15 मांगों को मान लिया। यदि किसी गांव या शहरी क्षेत्र में शराब बंदी की दुकान के आसपास के लोग दुकान को बहुमत से बंद करवाना चाहेंगे तो सरकार दुकान को तुरंत बंद कर देगी। सरकार की इस मंशा को जानने के लिए ही 26 मार्च को बीकानेर के गांव बामनवासी, घडसीयार, सहजरासर और महादेववाली में दुकानें बद करवाने पर मतदान करवाया जाएगा। उनका प्रयास है कि मतदान के जरिए प्रदेशभर में शराब की दुकानें बंद करवा दी जाएं। सरकार ने गत वित्तीय वर्ष के मुकाबले में नए वित्तीय वर्ष में करीब एक हजार दुकानों की संख्या घटाई है। सरकार की यह भी मंशा है कि शराब की दुकान सार्वजनिक स्थल पर नहीं हो। दुकानों के बाहर शराब से होने वाले नुकसान के बोर्ड भी लगाए जाएंगे। इस सभा को दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के स्वामी शोभानंद, भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुमताज अली भाटी ने भी संबोधित किया। श्रीमती छाबड़ा में बताया कि स्व. गुरुशरण छाबड़ा की 70वीं पुण्यतिथि आगामी 9 जून को प्रदेशभर में मनाई जाएगी। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश में पूर्ण शराबंदी के प्रति जागुरुकता पैदा करना होगा। अभियान के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 09958980151 पर ली जा सकती है।
एस.पी.मित्तल) (25-03-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए