प्राचार्य कंचन खाण्डके के समर्थन में उतरी मेयो गल्र्स स्कूल की छात्राएं।

#2394
प्राचार्य कंचन खाण्डके के समर्थन में उतरी मेयो गल्र्स स्कूल की छात्राएं।
=====================
27 मार्च को अजमेर स्थित देश के ख्याति प्राप्त मेयो गल्र्स स्कूल की छात्राओं ने सुबह के नाश्ते का बहिष्कार किया और प्राचार्य कंचन खाण्डके के समर्थन में स्कूल परिसर में नारेबाजी की। छात्राओं का कहना था कि खाण्डके के कार्यकाल में स्कूल ने अनेक उपलब्धियां अर्जित की है, लेकिन फिर भी खाण्डके को प्राचार्य के पद से हटाया जा रहा है। छात्राओं का कहना रहा कि स्कूल प्रबंध कमेटी द्वैषतावश खाण्डके को प्राचार्य के पद से हटा रही है। मेयो शिक्षण संस्थान के इतिहास में संभवत: यह पहला अवसर है, जब किसी प्राचार्य को लेकर विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया है, वहीं दूसरी ओर प्रबंध कमेटी के सूत्रों का कहना है कि खाण्डके को प्राचार्य के पद पर 4 वर्ष के लिए नियुक्त किया गया था। चूंकि अब 30 अप्रेल को अनुबन्ध समाप्त हो रहा है, इसलिए खाण्डके को प्राचार्य के पद से हटना पड़ेगा। खाण्डके के कार्यकाल को बढ़ाने को लेकर प्रबंध कमेटी की एक बैठक हाल ही में हुई थी। लेकिन कार्यकाल बढ़ाने पर आम सहमति नहीं हुई। बैठक में यह बात सामने आई कि पूर्व प्राचार्य श्रीमती जमीला सिंह के कार्यकाल में जो अनुशासन था, उसमें कमी आई है। कमेटी ने सर्वसम्मति से ही कंचन खाण्डके का कार्यकाल नहीं बढ़ाए जाने का निर्णय लिया। अब देखना है कि छात्राओं ने जो मोर्चा खोला है, उसका प्रबंध कमेटी पर कितना असर होता है। इस स्कूल में देश के ख्यातनाम राजनेताओं, बड़े अधिकारियों, प्रभावशाली व्यक्तियों, उद्योगपतियों आदि के बच्चे पढ़ते हैं। कंचन खाण्डके को उम्मीद है कि छात्राओं के अभिभावक भी प्रबंध कमेटी पर दबाव डालेंगे। इसमें कोई दो राय नहीं कि खाण्डके ने छात्राओं से मित्रतापूर्ण संबंध बनाए हैं। 11वीं और 12वीं कक्षाओं में पढऩे वाली छात्राएं तो खाण्डके को दीदी कहती है। चूंकि अधिकांश छात्राएं स्कूल परिसर में बने हॉस्टल में ही रहती है, इसलिए खाण्डके के संबंध छात्राओं से बहुत अच्छे हैं।
प्रबंध कमेटी में पूर्व राजपरिवार :
अजमेर में मेयो शिक्षण संस्थान के अंतर्गत मेयो बॉयज, गल्र्स और मयूर स्कूल संचालित होता है। मेयो शिक्षण संस्थान की प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष इस समय कोटा के पूर्व महाराजा बृजराज सिंह है जबकि पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह मेयो बॉयज स्कूल के चेयरमैन है। इसी प्रकार केसरी सिंह मण्डावा गल्र्स स्कूल के चेयरमैन है। मेयो प्रबंध कमेटी में जोधपुर के गजसिंह, बलभद्र सिंह और किशनगढ़ के पूर्व महाराजा बृजराज सिंह सदस्य है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 मार्च को मेयो गल्र्स स्कूल में हुई घटना को प्रबंध कमेटी ने भी गंभीरता के साथ लिया है।
(एस.पी.मित्तल) (27-03-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...