मोदी की तर्ज पर वसुंधरा राजे ने धौलपुर में किया रोड शो। ======================

#2431
IMG_8231
यूपी के हाल ही के चुनाव में पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में जिस प्रकार भव्य रोड शो किया, उसी प्रकार 7 अप्रैल को राजस्थान के धौलपुर में उपचुनाव के दौरान सीएम वसुंधरा राजे ने भी रोड शो किया। इस रोड शो के लिए जो विशेष वाहन तैयार किया गया, उसे दो भागों में विभाजित किया गया। पहले भाग में सीएम राजे अकेले खड़ी थी, जबकि पीछे के दूसरे भाग में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, भाजपा उम्मीदवार शोभारानी कुशवाह व अन्य लोग थे। ऐसा इसलिए किया गया ताकि खुले वाहन में सवार अन्य लोगों के बीच धक्कम पेल न हो। कोई चार किमी के रोड शो में सीएम राजे का जबरदस्त स्वागत किया गया। चूंकि राजे धौलपुर राज परिवार की महारानी भी हैं, इसलिए धौलपुर के लोगों ने कुछ ज्यादा ही प्रेम प्रकट किया। रोड शो में राजे के पुत्र और झालावाड़ के संसद दुष्यंत सिंह पैदल चल रहे थे। माना जा रहा है कि इस रोड शो में सब कुल मिलाकर कोई 25 हजार लोग शामिल हुए। धौलपुर का उपचुनाव सीएम राजे की प्रतिष्ठा से जुड़ गया है। 9 अप्रैल को होने वाले चुनाव को जीतने के लिए राजे 2 अप्रैल से ही धौलपुर में डेरा जमाए हुए हैं। राजमहल भाजपा का चुनाव कार्यालय बना हुआ है। गली मोहल्ले की छोटी-छोटी संस्थानों के पदाधिकारियों से सीएम राजे ने स्वयं मुलाकात की है। विभिन्न समाजों की बैठकें भी महल में ही हुई हैं। सीएम इस चुनाव को हराना नहीं चाहती, क्योंकि यदि हार हो गई तो राजस्थान में ही नहीं बल्कि पूरे देश में भाजपा के खिलाफ संदेश जाएगा। कांग्रेस ने तीन बार धौलपुर से विधायक रहे बनवारी लाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। शर्मा ने एक बार वसुंधरा राजे को भी हराया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट जी-जान से चुनाव में जुटे हुए हैं। दोनों ही दलों ने अपनी-अपनी पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं को प्रचार में शामिल नहीं किया है। भाजपा की कमान सीएम राजे ने तो कांग्रेस की कमान पायलट ने संभाल रखी है। राजे ने उपचुनाव को जीतने के लिए सरकार की पूरी ताकत लगा रखी है।
(एस.पी.मित्तल) (07-04-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...