शंकराचार्यजी के स्वागत में 200 दुपहिया वाहनों की रैली निकलेगी। चौपाहिया वाहन भी शामिल होंगे।

#2445
IMG_8287 IMG_8286
======================
पुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद महाराज के अजमेर आगमन पर 15 अप्रैल को 200 दुपहिया वाहनों की एक रैली निकाली जाएगी। इस रैली में करीब सौ चौपहिया वाहन भी शामिल होंगे। शंकराचार्यजी के तीन दिवसीय अजमेर प्रवास को लेकर एक बैठक 10 अप्रैल की शाम को पुष्कर रोड स्थित लालगढिय़ा समारोह स्थल पर हुई। समाजसेवी सुनील दत्त जैन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। बैठक में शंकराचार्य स्वागत समिति के सदस्यों को विभिन्न काम बांटे गए। मां भारती के पवन ढिल्लीवाल और युवा मोर्चे के शहर अध्यक्ष विनीत कृष्ण पारीक ने बताया कि 15 अप्रेल को सायं 4 बजे शंकराचार्यजी का स्वागत नौसर घाटी पर किया जाएगा। यहां से कोई 200 दुपहिया और 100 चौपहिया वाहनों के साथ शंकराचार्यजी को सागर विहार कॉलोनी स्थित समाजसेवी कालीचरण दास खण्डेलवाल के निवास तक ले जाया जाएगा। बैठक में 16 अप्रैल को प्रात: 11 बजे होने वाले जिज्ञासा समाधान और सायं 5 बजे होने वाली विशाल धर्मसभा की तैयारियों पर भी विचार हुआ। समिति के सदस्यों ने अपने-अपने कार्य के बारे में जानकारी दी। निमंत्रण पत्र वितरण से लेकर मंदिरों में बैनर लगाने तक का काम अंतिम चरण में बताया गया। शंकचराचार्य के अजमेर प्रवास की और अधिक जानकारी सुभाष काबरा-9829071696, नितिन शर्मा-9828032600, उमेश गर्ग-9829793704, ज्ञान सारस्वत-8058796562, धर्मेन्द्र दुबे-9928144447 से ली जा सकती है।
(एस.पी.मित्तल) (11-04-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...