उज्मा की दर्दभरी कहानी से सबक लें कश्मीर की मुस्लिम औरतें। पाकिस्तान तो मौत का कुआं है। =

#2611
उज्मा की दर्दभरी कहानी से सबक लें कश्मीर की मुस्लिम औरतें। पाकिस्तान तो मौत का कुआं है।
==================
25 मई को भारतीय मुस्लिम महिला उज्मा पाकिस्तान से लौट आई। उज्मा ने जो अपनी दर्दभरी कहानी सुनाई, उससे कश्मीर की उन मुस्लिम औरतों को सबक लेना चाहिए, जो हमारे सुरक्षा बलों पर पत्थर फैंकती हैं। अलगाववादियों के इशारों पर कश्मीर की मुस्लिम औरतें भी आजादी के नारे लगाती हैं। लेकिन 25 मई को पाकिस्तान से लौटी उज्मा ने पाकिस्तान के हालातों की पोल खोलकर रख दी। भारत से गईं मुस्लिम लड़कियों को किस तरह से पाकिस्तान में तंग किया जाता है, इसकी आप बीती उज्मा ने सुनाई। उज्मा का कहना रहा कि पहले तो ताहिर नाम के एक युवक ने जबरन निकाह कर लिया और फिर उस पर ज्यादती की। उज्मा ने पाकिस्तान को मौत का कुआं बताते हुए कहा कि वहां हर घर में एक मर्द के पास तीन-चार बीवियां हैं। भारत से पाकिस्तान जाना तो आसान है, लेकिन वापस आना मुश्किल हैं। यदि इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास उसकी मदद नहीं करता तो वह भी मौत के कुएं से वापस नहीं आ सकती थी। उज्मा ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का आभार जताया, जिन्होंने उसकी वापसी के लिए विशेष प्रयास किए। अब उज्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मिलने की ईच्छा प्रकट की है। मालूम हो कि न्यायालय के आदेश के बाद ही उज्मा भारत लौट सकी हैं। उज्मा ने माना है कि भारत में महिलाओं को जितनी आजादी है, उतनी दुनिया में कहीं नहीं है। उम्मीद है कि पाकिस्तान से लौटकर उज्मा ने जो दर्दभरी कहानी सुनाई है, उससे कश्मीर के अलगाववादी और वहां की मुस्लिम महिलाएं सबक लेंगी। इसमें कोई दो राय नहीं कि भारत में महिलाएं खासकर मुस्लिम महिलाएं बहुत ही सम्मान और अदब के साथ रह रही हैं। अनुच्छेद 370 की वजह से तो कश्मीर की महिलाओं को विशेष अधिकार मिले हुए हैं। अलगाववादी आजादी की बात कर पाकिस्तान में शामिल होने के लिए कहते हैं, लेकिन उज्मा ने बता दिया है कि पाकिस्तान के हालात कैसे हैं।
(एस.पी.मित्तल) (25-05-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...