क्या फर्क है चैम्पियन ट्रॉफी के मैच और द्विपक्षीय सीरिज में? भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट। =

#2629
क्या फर्क है चैम्पियन ट्रॉफी के मैच और द्विपक्षीय सीरिज में? भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट।
====================
29 मई को केन्द्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज का विरोध करते हुए कहा कि आतंकवाद और खेल साथ-साथ नहीं हो सकते। यानि गोयल का कहना रहा कि जब पाकिस्तान हमारे देश में आतंकवाद फैला रहा है तो हम ऐसे आतंकी देश के साथ कैसे क्रिकेट खेल सकते हैं। गोयल का यह बयान तब आया है जब 4 जून को ही भारत इंग्लैंड में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलेगा। यह बात अलग है कि यह मैच चैम्पियन ट्रॉफी के अन्तर्गत हो रहा है। लेकिन सवाल उठता है कि चैम्पियन ट्रॉफी के मैच और द्विपक्षीय सीरीज के मैच में क्या फर्क है? यदि पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज में आतंकवादी देश है तो फिर चैम्पियन ट्रॉफी में भी आतंकवादी देश ही रहेगा। ऐसा नहीं हो सकता कि इंग्लैंड में खेले जाने वाले मैच के समय पाकिस्तान हमारा मित्र देश बन जाए और भारत में आतंकी देश। यदि वाकई केन्द्र सरकार पाकिस्तान को आतंकी देश मानती है तो फिर हमारी क्रिकेट टीम को चैम्पियन ट्रॉफी में भी पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलनी चाहिए। इसे शर्मनाक ही कहा जाएगा कि जो देश हमारे कश्मीर में आतंकियों को घुसेड़ कर सुरक्षा बलों के जवानों की हत्याएं करवा रहा हो, उस देश के साथ हमारी टीम क्रिकेट मैच खेले। यदि विजय गोयल आतंक की वजह से द्विपक्षीय सीरीज रोक सकते हैं तो उन्हें 4 जून को होने वाला मैच भी रोक देना चाहिए। भले ही हमारी टीम को चैम्पियन ट्रॉफी से वापस बुलाना पड़े। यदि हम चैम्पियन ट्रॉफी में पाकिस्तान के साथ खेलते हैं तो इसे केन्द्र सरकार का दोहरा मापदण्ड ही माना जाएगा।
एस.पी.मित्तल) (29-05-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...