किरोड़ी के फिर से बेनीवाल के साथ आने से सीएम वसुंधरा को झटका। जयपुर में दिया साथ-साथ धरना। =======================
#2633
किरोड़ी के फिर से बेनीवाल के साथ आने से सीएम वसुंधरा को झटका। जयपुर में दिया साथ-साथ धरना।
=======================
राजस्थान में मीणा समुदाय के दिग्गज नेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस के विधायक डॉ किरोड़ीलाल मीणा एक बार फिर जाट समुदाय के प्रभावशाली नेता और नागौर के खींवसर से निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल के साथ आ गए हंै। 30 मई को किरोड़ी ने जयपुर में खासा कोठी के बाहर बेनीवाल के साथ बैठ कर राज्य की भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ धरना दिया। असल में यह धरना बेनीवाल के विधानसभा से निलंबन के विरोध में जाट समुदाय ने आयोजित किया था। हालांकि पहले मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सिविल लाईन स्थित सरकारी आवास को घेरने की घोषणा की गई थी। लेकिन जाटों की संख्या को देखते हुए पुलिस ने सिविल लाईन क्षेत्र के घेराव की अनुमति नहीं दी। फलस्वरूप बेनीवाल अपने समर्थकों के साथ खासाकोठी के बाहर ही धरने पर बैठ गए। इस धरने को तब मजबूती मिली जब डॉ किरोड़ी भी साथ आ गए। डॉ किरोड़ी के फिर से बेनीवाल के साथ आने को सीएम वसुंधरा राजे के लिए राजनीतिक झटका माना जा रहा है। असल में पिछले दिनों किरोड़ी ने राजे के साथ अकेले में वार्ता की थी। तभी से यह कयास लगाए जाने लगे कि किरोड़ी भाजपा में शामिल हो रहे हंै। किरोड़ी पूर्व में भाजपा में ही थे, लेकिन 30 मई को बेनीवाल के साथ धरने पर बैठते हुए डॉ किरोड़ी ने साफ कहा कि वे भाजपा में शामिल नहीं हो रहे। किरोड़ी और बेनीवाल ने मिलकर पूर्व में अनेक बड़ी रैलियां कर भाजपा सरकार को सीधे तौर पर चुनौती दी है। उल्लेखनीय है कि हंगामा करने के कारण बेनीवाल को विधानसभा से निलंबित कर रखा है।
एस.पी.मित्तल) (30-05-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)