जीएसटी से नमकीन भी महंगी हो जाएगी। एकजुट हुए राजस्थान के कारोबारी।
#2649
जीएसटी से नमकीन भी महंगी हो जाएगी। एकजुट हुए राजस्थान के कारोबारी।
=======================
राजस्थान के बीकानेर की भुजिया और नमकीन पूरे देश में प्रसिद्ध है। इसलिए जीएसटी में बढ़ाए गए टैक्स के विरोध में सबसे पहले राजस्थान के नमकीन कारोबारी एकजुट हुए हैं। 4 जून को अजमेर के स्वामी कॉम्पलैक्स के रेस्टोरेंट में राजस्थान भर के कारोबारियों ने एक बैठक की। इस बैठक में कहा गया कि पूर्व में जो 5 प्रतिशत वेट लगता था, उसे बढ़ाकर अब नमकीन के सभी प्रकार के उत्पाद पर 12 प्रतिशत टैक्स लगा दिया गया है। यह टैक्स आगामी 1 जुलाई से देश भर में लागू हो जाएगा। चूंकि राजस्थान शुष्क प्रदेश है इसलिए नमकीन का उपयोग सब्जी के बतौर भी किया जाता है। यानि नमकीन आम व्यक्ति के उपयोग की वस्तु है। ऐसे में केन्द्र सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए। नमकीन कारोबारियों की बैठक में राजस्थान के स्कूली शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी भी उपस्थित रहे। देवनानी ने कारोबारियों को भरोसा दिलाया कि वे प्रदेश की मुख्यमंत्री और जीएसटी काउंसिल की सदस्य श्रीमती वसुंधरा राजे से संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि नमकीन पर टैक्स को समाप्त करवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। बैठक में राजस्थान नमकीन महासंघ का भी गठन किया गया। महासंघ का अध्यक्ष कुणाल जैन को बनाया गया, जबकि कमल धुत और राजीव सह-संयोजक होंगे।
10 लाख लोग होंगे प्रभावित :
बैठक के बाद महासंघ के प्रतिनिधि सुनील दत्त जैन ने पत्रकारों को बताया कि अकेले राजस्थान में 10 लाख लोग प्रभावित होंगे। राजस्थान में नमकीन का कारोबार कुटीर उद्योग की तरह हैं। चूंकि बेसन से नमकीन को बनाना आसान है, इसलिए हजारों परिवारों की आजीविका इस उद्योग पर निर्भर है। यदि 12 प्रतिशत टैक्स वसूला जाता है तो टैक्स चोरी की संभावना भी बढ़ जाएगी। सरकार को चाहिए कि नमकीन पर टैक्स को कम किया जाए ताकि छोटा व्यापारी भी टैक्स जमा करा सके। उन्होंने बताया कि बीकानेर के सांसद और केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल का ध्यान भी इस ओर आकर्षित किया जाएगा।
एस.पी.मित्तल) (04-06-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)