भारत-पाक के मैच से पहले लंदन में आतंकी हमला। बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से आएं।

#2648
भारत-पाक के मैच से पहले लंदन में आतंकी हमला। बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से आएं।
=======================
4 जून को भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच से कुछ घंटे पहले लंदन में आतंकी हमला हुआ। लगातार तीन स्थानों पर हुई वारदात में 7 लोग मारे गए तथा 30 बुरी तरह जख्मी हो गए। इंग्लैंड के बर्मिंघम में ही भारतीय समय अनुसार दोपहर 3 बजे भारत-पाक के बीच क्रिकेट मैच शुरू हुआ। आतंकी चाहते थे कि यह मैन न हो। इस आतंकी हमले को लेकर इंग्लैंड की पीएम थेरेसा कुछ भी कहे, लेकिन यह कहावत सही चरितार्थ होती है कि बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से आएं। सब जानते हैं कि भारत पर अंग्रेजों ने इंग्लैंड से ही 200 वर्षों तक शासन किया और जब आजादी दी तो देश के विभाजन के साथ। धर्म के आधार पर पाकिस्तान को जन्म दे दिया। यानि उस समय जो बबूल का पेड़ बोया उसके कांटों से ही अब इंग्लैंड लहुलूहान हो रहा है। बर्मिंघम में चैम्पियन ट्रॉफी के नाम पर भारत-पाक के बीच मैच करवाकर इंग्लैंड की थेरेसा सरकार आम की उम्मीद कर रही थी। लेकिन इंग्लैंड की सरकार यह भूल गई कि उसने भारत की जमीन पर आम का नहीं बबूल का पेड़ रोपा था। देश के विभाजन के बाद भी जिन हालातों में भारत को छोड़ा गया, उसका खामियाजा आज हम आजादी के 70 साल बाद भी उठा रहे हैं। पाकिस्तान की वजह से भारत तो रोजाना आतंकी हमलों का मुकाबला कर रहा है। इंग्लैंड को तो तब करना पड़ा है, जब वह अपने यहां भारत-पाक का क्रिकेट मैच करवा रहा है। भारत भी अंग्रेजों की शरण में तब मैच खेल रहा है, जब पाकिस्तान ने हमारे कश्मीर में आतंक फैला रखा है। एक ओर हम पाकिस्तान से इतनी नफरत रखते हैं कि उसके साथ द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेलना चाहते, लेकिन वहीं जब इंग्लैंड चैम्पियन ट्रॉफी का आयोजन करता है तो हमारी सरकार क्रिकेट टीम को दुश्मन के साथ मैच खेलने के लिए इंग्लैंड भेज देती है।
एस.पी.मित्तल) (04-06-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...