सीपी जोशी के क्रिकेट का अध्यक्ष बनने से पड़ सकता है राजस्थान में कांग्रेस की राजनीति पर असर। ======================
#2652
सीपी जोशी के क्रिकेट का अध्यक्ष बनने से पड़ सकता है राजस्थान में कांग्रेस की राजनीति पर असर।
======================
5 जून को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सी.पी. जोशी ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के अध्यक्ष का पदभार धूमधाम से संभाल लिया। आरसीए के परिसर में ही कोई दो हजार कांग्रेसियों और सी.पी. के समर्थकों ने 300 रुपए वाली प्लेट का भोजन भी किया। कोई साढ़े तीन वर्ष में यह पहला अवसर रहा जब जयपुर में कांग्रेसियों को जश्न मनाने का मौका मिला। जोशी लम्बे अर्सें तक राजस्थान में कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय रहे। लेकिन जब हाईकमान ने जोशी का उपयोग राष्ट्रीय राजनीति में किया तो उन्होंने राजस्थान में पलट कर नहीं देखा। इसलिए राजस्थान में जोशी की इमेज निर्विवाद मानी जा रही है। जोशी कभी भी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के विवाद में भी नहीं पड़े। आगामी विधानसभा चुनाव के नेतृत्व को लेकर कई बार गहलोत और पायलट का खेमा आमने-सामने रहा, लेकिन सी.पी. जोशी इस विवाद से भी दूर रहे। यही वजह रही कि 5 जून को जब जयपुर में सी.पी. ने आरसीए के अध्यक्ष का पद संभाला तो बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि सी.पी. जोशी राजस्थान कांग्रेस में उत्साह का संचार कर सकते हैं। ऐसा नहीं कि गत चुनावों में करारी हार के बाद सचिन पायलट ने मेहनत नहीं की, लेकिन अशोक गहलोत के साथ कथित विवादों के चलते पायलट का नेतृत्व उभरा ही नहीं। वैसे भी पायलट की छवि कांग्रेस में एक राष्ट्रीय नेता के तौर पर मानी जाती है। हाईकमान को जब भी पायलट की जरूरत होती है, तब अन्य प्रांतों में भी पायलट का उपयोग किया जाता है। जानकारों की माने तो सी.पी. के आरसीए का अध्यक्ष बनने से कांग्रेस की राजनीति पर असर पड़ सकता है। यदि आने वाले दिनों में आरसीए के माध्यम से सी.पी. जोशी राजस्थान में अपनी सक्रियता बढ़ाते हैं तो यह माना जाएगा कि अगले वर्ष नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव में सी.पी. की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। सी.पी. के सामने सबसे बड़ी चुनौती आरसीए से बीसीसीआई का बैन हटवाने की है।
एस.पी.मित्तल) (05-06-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)