आखिर राजस्थान की पुलिस वीडियो वायरल होने पर ही क्यों जागती हैं? अब डीडवाना में लगे देशद्रोह के नारे। ====================

#2666
आखिर राजस्थान की पुलिस वीडियो वायरल होने पर ही क्यों जागती हैं? अब डीडवाना में लगे देशद्रोह के नारे।
====================
9 जून को राजस्थान के नागौर जिले के डीडवाना उपखण्ड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह वीडियो 2 जून का बताया जा रहा है। इस वीडियो में प्रदर्शन के दौरान एक समुदाय विशेष के लोग खुले आम देश विरोधी नारे लगा रहे हैं। यह प्रदर्शन एक अपराधिक घटना के विरोध में हुआ था। जब उत्तेजित लोग देश विरोधी नारे लगा रहे थे, तब डीडवाना की पुलिस भी मौके पर मौजूद थी। वीडियो वायरल होने के बाद डीडवाना के थानाधिकारी जितेन्द्र चारण का कहना है कि वीडियो की जांच के बाद दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। सवाल उठता है कि आखिर पुलिस वीडियो के वायरल होने पर ही क्यों जागती है? जब 2 जून को पुलिस की मौजूदगी में नारे लगे तो पुलिस ने कार्यवाही क्यों नहीं की? गत 24 अप्रेल को अजमेर जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के चाट चैनपुरा गांव में 4 सिक्ख सेवादारों की बेरहमी से पिटाई के मामले में भी पुलिस ने दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। इस पिटाई का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने पीडि़तों को बुलाकर 26 मई को एफआईआर दर्ज की। नसीराबाद के मामले में तो शर्मनाक बात यह है कि पुलिस अब इस पूरे घटनाक्रम में लीपा-पोती कर रही है जबकि 24 अप्रेल को पीटने वाले सिक्ख सेवादारों को ही शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
एस.पी.मित्तल) (09-06-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...