तो क्या अब देवनानी को मिला है किरोड़ी को पटाने का जिम्मा। राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर महत्वपूर्ण मानी जा रही है मुलाकात। \===========
#2679
तो क्या अब देवनानी को मिला है किरोड़ी को पटाने का जिम्मा। राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर महत्वपूर्ण मानी जा रही है मुलाकात।
\================
मीणा समुदाय के दिग्गज नेता डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने 13 जून को राजस्थान के स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी से मुलाकात की। कोई आधा घंटा तक चली यह मुलाकात जयपुर में देवनानी के सरकारी आवास पर हुई। देवनानी-किरोड़ी की इस मुलाकात को राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर महत्वपूर्ण माना जा रहा है। किरोड़ी और उनकी पत्नी श्रीमती गोलमा देवी दोनों विधायक हैं। इसके अतिरिक्त दो-तीन निर्दलीय विधायक भी किरोड़ी के प्रभाव में है। हालांकि राजस्थान में 200 में से 162 विधायक भाजपा के हैं। लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के उम्मीदवार की जीत के लिए निर्दलीय और अन्य राजनीतिक दलों के सांसदों और विधायकों के वोटों की जरूरत होगी। इस मुलाकात के सम्बन्ध में देवनानी का कहना है कि अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर किरोड़ी मिलने आए थे। जब दो राजनेता संवाद करते हैं तो अनेक मुद्दों पर वार्ता होती ही है। वैसे भी डॉ. किरोड़ी और मैं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े हुए हैं। हम दोनों में वैचारिक तालमेल भी है। हालांकि देवनानी ने राजनीतिक बातों का खुलासा नहीं किया। लेकिन माना जा रहा है कि अब किरोड़ी को पटाने की जिम्मेदारी देवनानी को दी गई है। यदि राष्ट्रपति चुनाव में किरोड़ी एनडीए के उम्मीदवार का समर्थन करते हैं तो भविष्य में उनके भाजपा में भी शामिल होने की संभावनाएं नजर आती हैं। हालांकि पिछले दिनों ही किरोड़ी ने भाजपा में शामिल होने से इंकार किया है। देखना है देवनानी को कितनी सफलता मिलती है?
एस.पी.मित्तल) (13-06-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)