हे भगवान! बीसलपुर बांध में कब आएगा बरसात का पानी?

हे भगवान!
बीसलपुर बांध में कब आएगा बरसात का पानी?
बांध को भरने वाली बनास, खारी और डाई नदियां अभी भी सूखी। 

==========
26 जुलाई को भी राजस्थान के अधिकांश जिलों में वर्षा का दौर जारी रहा है। राजधानी जयपुर में तो भारी वर्षा से जलभराव और यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई, लेकिन जयपुर सहित तीन जिलों की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध में अभी भी पानी नहीं आया है। जयपुर, अजमेर, टोंक और दौसा जिलों के लोगों को बीसलपुर बांध से पेयजल की सप्लाई होती है। बीसलपुर बांध में बनास, डाई और खारी नदियों का पानी आता है। हालांकि ये नदियां वर्ष भर बहने वाली नहीं है, लेकिन जब चित्तौड़ और भीलवाड़ा जिलों में बरसात होती हैं तो इन तीनों ही नदियों में पानी बहने लगता है। खारी और डाई नदी बनास नदी में आकर मिलती हैं, इसलिए टोंक जिले में बनास नदी को पहाड़ों के बीच रोक बीसलपुर में बांध बनाया गया है। बरसात के जानकार लोगों का कहना है कि पिछले दो दिन में जितनी बरसात जयपुर में हुई है, उतनी बरसात यदि बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्रों में हो जाती है तो बांध में एक वर्ष का पानी आ जाता और पेयजल की किल्लत समाप्त हो जाती। इसे इन्द्र देवता का मूड ही कहा जाएगा कि जयपुर में तो झमाझम हो रही है, लेकिन जयपुर के लोगों की प्यास बुझाने वाला बीसलपुर बांध सूखा पड़ा है। जहां तक अजमेर जिले के लोगों का सवाल है तो किसी को भी चिंता नहीं है। इसे दुर्भाग्यपूर्ण ही कहा जाएगा कि बरसात के मौसम में तीन चार दिन में एक बार पेयजल की सप्लाई हो रही है। इन्द्र देवता तो जयपुर की तरह अजमेर पर मेहरबान भी नहीं है। अजमेर में अभी तक अच्छी बरसात नहीं हुई है, इसलिए लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को उम्मीद है कि बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र में अच्छी बरसात होगी और जल्द ही पेयजल की समस्या समाप्त हो जाएगी। इसलिए चार जिलों के लोगों के लिए सरकार ने अभी तक भी आपात योजना नहीं बनाई है। असल में गत वर्ष भी बरसात में बीसलपुर बांध पूरा नहीं भर पाया था। बांध की भराव क्षमता 315.50 मीटर है, लेकिन बांध में 312 मीटर तक ही पानी आया है, इसलिए इस वर्ष अजमेर में सबसे ज्यादा पेयजल किल्लत हुई। यदि इस बार बांध में पानी कम आता है तो भारी संकट खड़ा होगा।
एस.पी.मित्तल) (26-07-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...