तो आखिर अनिता भदेल ने अपने विभाग के कार्यक्रम में मंत्री देवनानी को बुला ही लिया। यह सकारात्मक पहल जारी रहनी चाहिए।
#2711
==============
20 जून को अजमेर में जयपुर रोड पर महिला एवं बाल विकास विभाग के नए भवन का जो लोकार्पण समारोह हुआ, उसमें प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। लोकार्पण के बोर्ड पर देवनानी का नाम भी लिखा गया। राजस्थान में भाजपा के साढ़े तीन वर्ष के शासन में संभवत: यह पहला अवसर रहा, जब अजमेर में आयोजित महिला एवं बाल विकास विभाग के किसी कार्यक्रम में देवनानी ने भाग लिया। इस विभाग की स्वतंत्र प्रभार की मंत्री श्रीमती अनिता भदेल हैं। भदेल और देवनानी दोनों ही अजमेर शहर से भाजपा के विधायक हैं, लेकिन राजनीतिक खींचतान के चलते दोनों मंत्रियों के विभागों के कार्यक्रमों में देवनानी और भदेल की दूरियां बनी रहीं। लेकिन 20 जून को अपने विभाग के कार्यक्रम में देवनानी को आमंत्रित कर श्रीमती भदेल ने एक सकारात्मक पहल की है। उम्मीद की जानी चाहिए कि अब देवनानी भी अपने विभाग के कार्यक्रम में श्रीमती भदेल को आमंत्रित करेंगे। जिस प्रकार देवनानी ने भदेल के कार्यक्रम में भाग लिया, उसी प्रकार भदेल भी देवनानी के कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करवाएंगी। सब जानते हैं कि देवनानी और भदेल के बीच ऐसा कोई राजनीतिक विवाद नहीं है, जिसकी वजह से मनमुटाव बरकरार रहे। लेकिन दोनों ही मंत्रियों के लग्गे-तग्गे तालमेल नहीं होने देते। आखिर लग्गे-तग्गों के भी तो अपने स्वार्थ हंै। यदि देवनानी और भदेल का गठजोड़ मजबूत होता है तो इसका फायदा अजमेर के लोगों को मिलेगा। जिला प्रशासन भी राहत महसूस करेगा। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारियों को भी बैलेंस बना कर चलना पड़ता है।
एस.पी.मित्तल) (20-06-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)