रामनाथ कोविंद के चुनाव प्रचार में भूपेन्द्र यादव की अहम भूमिका। राज्यों के दौरे में भी साथ रहेंगे।
#2722
==============
एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के चुनाव प्रचार में राजस्थान से राज्यसभा के सांसद भूपेन्द्र यादव और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र सिंह यादव की अहम भूमिका है। प्रचार के दौरान ही 21 जून को जब कोविंद भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से आशीर्वाद लेने गए तब यादव भी साथ थे। असल में कोविंद के चुनाव प्रचार की कमान यादव के हाथ में ही है। 23 जून को नामांकन के समय ही भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित करने एवं अन्य इंतजामों की रणनीति भी यादव की देखरेख में बन रही हैं। नामांकन पत्र के 4-5 सैट भी यादव के द्वारा ही तैयार करवाए जा रहे हैं। यादव सुप्रीम कोर्ट के वकील भी हैं इसलिए नामांकनों को प्रस्तुत करने से पहले चुनाव आयोग के नियमों के अनुरूप जांच-पड़ताल भी यादव ही कर रहे हैं। नामांकन के बाद जब कोविंद अपने प्रचार के लिए राज्यों का दौरा करेंगे, तब यादव भी साथ रहेंगे। जानकारों की माने तो कोविंद के चयन में यादव की भी भूमिका रही है। यादव बिहार के प्रभारी भी रह चुके हैं। इस समय यादव गुजरात चुनाव के प्रभारी है। मालूम हो कि यादव अजमेर के रहने वाले हैं और सांसद के तौर पर उन्होंने अजमेर जिले के ही दो गांवों को गोद ले रखा है। केन्द्र की राजनीति में मजबूत स्थिति होने का लाभ अजमेर को भी समय-समय पर मिलता है।
एस.पी.मित्तल) (22-06-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)