आखिर आडवानी की मनस्थिति क्या होगी? क्या यह सब तकदीर का खेल है?

#2725
IMG_8914 IMG_8913
===========
23 जून को एनडीए के राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने जब पूरे उत्साह और उमंग के साथ नामांकन दाखिल किया। तब पीएम नरेन्द्र मोदी, अमित शाह आदि के साथ लालकृष्ण आडवानी भी उपस्थित थे। नामांकन की पूरी प्रक्रिया को जिन लोगों ने टीवी पर देखा, उन्होंने आडवानी के मुरझाए हुए चेहरे को भी देखा होगा। मुरली मनोहर जोशी फिर हंस रहे थे। लेकिन आडवानी के चेहरे पर कोई भाव नहीं था। पीएम मोदी ने बीच में एक दो बार आडवानी से सलाह भी की, लेकिन आडवानी ने सिर्फ गर्दन हिलाई। सब जानते हैं कि आडवानी भाजपा में पहले पीएम पद के दावेदार थे और अब राष्ट्रपति पद के। इसे तकदीर का खेल ही कहा जाएगा कि आडवानी को दोनों पद नहीं मिले। एक समय था जब आडवानी उम्मीदवार तय करते थे। आज वो ही आडवानी कतार में मूकदर्शक बने हुए हैं। कोविंद ने जब चार नामांकनों का सेट चुनाव अधिकारी को सौंपा, तब आडवानी की मनस्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। नामांकन से पहले जब हाथ उठाकर एकता और जीत का प्रदर्शन किया गया, तब साफ लग रहा था कि आडवानी का हाथ जबरदस्ती उठवाया जा रहा है। पूरी प्रक्रिया में जिस तरह कोविंद ने आडवानी को प्राथमिकता दी, उससे भी प्रतीत हो रहा था कि आडवानी की जगह वे उम्मीदवार बने हैं। भले ही पीएम की उम्मीदवारी के समय आडवानी ने मोदी के लिए अप्रिय शब्दों का इस्तेमाल किया हो। लेकिन आडवानी के सामने तकदीर का भी खेल रहा है। मोदी के लिए उमा भारती ने भी कड़वे वचन बोले थे। लेकिन आज उमा भारती मोदी के मंत्रीमंडल में ही केबिनेट मंत्री है। जो लोग राजनीति में रूचि रखते हैं, उन्होंने भी अब यह महसूस किया होगा कि पिछले कुछ दिनों से आडवानी शांत है। शायद वे राष्ट्रपति के उम्मीदवार को लेकर मंथन कर रहे हो। लेकिन अब तो कोविंद की घोषणा हो चुकी है। फिलहाल ऐसा कोई पद भी नजर नहीं आ रहा, जो आडवानी के स्तर का हो। देखना है कि आने वाले दिनों में आडवानी का कौनसा स्वरूप सामने आता है। बहुत से लोगों की यह पीड़ा होती है कि उन्हें मेहनत का फल नहीं मिलता। ऐसे लोगों को आडवानी की स्थिति से संतोष कर लेना चाहिए। सफलता सिर्फ मेहनत से नहीं मिलती, मेहनत के साथ ईश्वर की कृपा भी होना जरूरी है।
एस.पी.मित्तल) (23-06-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...