जीएसटी के समर्थन में जुटे अजमेर के 100 से भी ज्यादा व्यापारी। खण्डेलवाल पर हुई कार्यवाही की निन्दा।

#2748

==============
4 जुलाई को अजमेर के इंडोर स्टेडियम के सभागार में शहर के 100 से भी ज्यादा व्यापारी एकत्रित हुए। व्यापारियों ने जीएसटी के प्रावधानों का स्वागत करते हुए मांग की कि आने वाली समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाए। भाजपा के शहर जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि जीएसटी की क्रियान्वित में जो भी तकनीकी बाधाएं आ रही हैं, उनका समाधान शीघ्र करवाया जाएगा। यादव ने कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने भी यह माना है कि जीएसटी में कुछ खामी हो सकती हैं जैसे-जैसे ऐसी खामियां सामने आएंगी, वैसे-वैसे उनका समाधान भी किया जाएगा। यादव ने व्यापारियों से कहा कि वे अब निर्भय होकर अपना व्यापार कर सकते हैं। जीएसटी के लागू होने से इंस्पेक्टर राज की समाप्ति होगी। बैठक में श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संरक्षक व प्रमुख व्यापारी कालीचरण खण्डेलवाल को हटाए जाने की भी निंदा की गई। बैठक में कहा गया कि खण्डेलवाल ने विगत दिनों जीएसटी के समर्थन में सकारात्मक पहल की है, जिसका आम व्यापारियों ने स्वागत किया है। ऐसे में महासंघ के अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा द्वारा खण्डेलवाल को संरक्षक पद से बर्खास्त किया जाना निंदनीय है। आज की बैठक में व्यापारिक महासंघ के अनेक पदाधिकारियों ने भी भाग लिया और अध्यक्ष शर्मा के निर्णय को गैर-जिम्मेदाराना बताया। बैठक में मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, कंवल प्रकाश किशनानी, सम्पत सांखला, सुभाष खण्डेलवाल, उमेश गर्ग, जोधा टेकचंदानी, दिलीप गुलानी, रमेश सोनी, धर्मेश जैन, आनंद प्रकाश अरोड़ा, जनक सिंह छाबड़ा, नवीन सोगानी, बलराम हरवानी आदि उपस्थित थे।
(एस.पी.मित्तल) (04-07-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...