कैमरे में कैद हुए चोरों को पकडऩा अब पुलिस के लिए आसान हुआ। अजमेर के दो बड़े शो रूम में चोरी। ==========
#2792
अजमेर के मार्टिंडल ब्रिज के निकट सेलो कंपनी के शोरूम और जैन रेडीमेड की दुकान में 16 जुलाई की तड़के जो चोरी की वारदात हुई उसमें अब चोरों को पकडऩा पुलिस के लिए आसान हो गया है, क्योंकि चोरों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में केद हो गए हैं। चोरों की शक्ल देखने से जाहिर होता है कि चोर पढ़े लिखे युवक हैं। शायद चोरों को यह पता नहीं था कि बंद दुकान की भी कैमरे से निगरानी हो रही है। इसलिए चोर शटर के ताले तोड़ते वक्त बड़े आराम से बैठे हुए थे। तीनों चोरों के चेहरे साफ तरीके से कैमरे में कैद हो गए हैं। घीया एंड घीया कंपनी के मालिक राजेन्द्र घीया ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस को उपलब्ध करवा दी है। पुलिस अब चोरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। तीनों चोरों के फोटो मेरे फेसबुक अकाउंट, फेसबुक पेज, ब्लॉक स्पॉट, वेबसाइट आदि पर देखे जा सकत हैं, इन चोरों के बारे में किसी शख्स को कोई जानकारी मिले तो वह अजमेर स्थित क्लॉक टावर पुलिस स्टेशन के सीआई रमेन्द्र हाड़ा को मोबाइल नम्बर 9929595090 पर दे सकता है।
(एस.पी.मित्तल) (17-07-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)