नील गाय और आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए तारबंदी पर मिलेगा 40 हजार का अनुदान। पुष्कर के विधायक सुरेश रावत के प्रयास रंग लाए।

#2823

============================================
राजस्थान के लघु सीमान्त किसानों को अपने खेत की तारबंदी करने के लिए राज्य सरकार से 40 हजार रुपए तक का अनुदान मिलेगा। सरकार ने इस सम्बन्ध में 21 जुलाई को आदेश जारी कर दिये हैं। पुष्कर के भाजपा विधायक सुरेश सिंह रावत ने बताया कि खेत की तारबंदी नहीं होने से नील गाय और अन्य आवारा पशु फसल को खराब करते हैं, जिसकी वजह से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है, चूंकि आर्थिक संकट है इसलिए गरीब किसान अपने बूते पर तारबंदी भी नहीं करवा पा रहा है। किसानों की इस समस्या की ओर उन्होंने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का ध्यान आकर्षित किया था। मुख्यमंत्री ने मेरे आग्रह को गंभीरता से लेते हुए कृषि विभाग को निर्देश जारी किये। सरकार के फैसले के अनुसार लघु सीमान्त किसान की पात्रता रखने वाले किसान को तारबंदी के लिए अधिकतम 40 हजार रुपए का अनुदान दिया जायेगा। किसान अब सरपंच और पटवारी की अनुशंसा के माध्यम से कृषि पर्यवेक्षक से सम्पर्क कर सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। रावत ने इसके लिए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का आभार जताया है। रावत ने पुष्कर सहित प्रदेश भर के किसानों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है।
एस.पी.मित्तल (25-07-17)
नोट : फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog :- spmittalblogspot.in M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
=================================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...