मसाणिया भैरवधाम के उपासक चम्पालाल महाराज के परिजनों पर हमले चिंताजनक। पुलिस क्यों नहीं करती सख्त कार्यवाही?

#2692
IMG_8857
==================
इसे दुर्भाग्यपूर्ण ही कहा जाएगा कि ख्याति प्राप्त मसाणिया भैरवधाम के उपासक चम्पालाल महाराज और उनके परिजनों की जान को खतरा है। सब जानते हैं कि अजमेर जिलेके राजगढ़ गांव में मसाणिया भैरवधाम पर प्रत्येक रविवार को देशभर से श्रद्धालु और परेशान लोग आते हैं। महाराज के आशीर्वाद से हजारों लोगों के कष्ट दूर भी होते हैं। यही वजह है कि राजस्थान ही नहीं गुजरात, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब आदि हिन्द भाषी राज्यों से प्रत्येक रविवार को हजारों लोग राजगढ़ गांव में एकत्रित होते हैं। उपासक चम्पालाल महाराज जब अपनी निर्धारित चौकी पर बैठते हैं तो मसाणिया भैरू की कृपा से आने वाले लोगों के कष्ट दूर होते हैं। चूंकि भैरवधाम पर किसी प्रकार का चढ़ावा नहीं लिया जाता, इसलिए गरीब वर्ग के लोग बड़ी संख्या में आते हैं। राजनेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों की भीड़ भी भैरवधाम पर लगी रहती है। अब तो भैरवधाम से सामाजिक कुरीतियों को मिटाने का अभियान भी चलाया जा रहा है। लाखों लोग नशा छोडऩे का संकल्प ले चुके हैं तो बेटी बचाओ अभियान के तहत कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए संदेश दिया जाता है। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की महत्त्वाकांक्षी जल संरक्षण योजना को सफल बनाने के लिए भी भैरवधाम महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। ऐसे में यदि चम्पालाल महाराज और उनके परिवार के लोगों को ही जान का खतरा हो तो फिर कानून व्यवस्था पर सवाल उठते हैं। महाराज के भतीजे अविनाश सेन ने 10 जून की वारदात को लेकर नसीराबाद के पुलिस स्टेशन पर एक रिपोर्ट लिखाई है। इस रिपोर्ट में बताया गया कि भंवर लाल माली नामक व्यक्ति ने भैरवधाम परिसर में खड़े दो वाहनों को कुल्हाडी से क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस को सीसीटीवी के फुटेज भी उपलब्ध करवाए गए हैं। आरोप तो यहां तक है कि वाहनों पर हमला महाराज चम्पालाल को नुकसान पहुंचाने की दृष्टि से किया गया था। इसे मसाणिया भैरू की कृपा ही कहा जाएगा कि महाराज चम्पालाल बच गए। इससे पहले भी महाराज के पुत्र राहुल सेन पर जानलेवा हमला हो चुका है। महाराज चम्पालाल का कहना है कि उनका किसी से भी कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं है। लेकिन कुछ लोग नहीं चाहते कि वे राजगढ़ में बैठ कर लोगों की भलाई का काम करें। वे पहले भी कह चुके हैं कि उनके पास कोई चमत्कार नहीं है, लेकिन ईश्वरीय कृपा की वजह से भैरवधाम आने वालों को शारीरिक और मानसिक कष्टों से मुक्ति मिलती है। वे तो सामाजिक बुराईयों के खिलाफ भी अभियान चला रहे हैं।
एस.पी.मित्तल) (16-06-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...