आखिर ऐसे कैसे चल रही है वसुंधरा सरकार। अजीत सिंह की डीजीपी के पद पर नियुक्ति का मामला। =======
#2848
1 अगस्त को अजीत सिंह ने राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) का पद संभाल लिया। पद संभालते वक्त निवर्तमान डीजी मनोज भट्ट उपस्थित नहीं थे। आमतौर पर डीजी के सेवानिवृŸा होने से पहले ही नए डीजी के नाम की घोषणा कर दी जाती है ताकि कार्यभार की अदला बदली हो सके। मनेाज भट्ट 31 जुलाई को ही सेवानिवृŸा हुए। उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से नए डीजी के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। ताकि डीजी भट्ट अपने पद का कार्यभार नए डीजी को सौंप सकें, लेकिन ऐसा ही हुआ। हालांकि निवर्तमान डीजी भट्ट ने अपने विदाई का कार्यक्रम एक घंटे लेट किया। भट्ट सरकार की ओर से नए डीजी का इंतजार ही करते रहे, लेकिन जब यह तय हो गया कि सरकार 31 जुलाई को नए डीजी की घोषणा नहीं करेंगी तो भट्ट ने सबसे वरिष्ठ आईपीएस नंदकिशोर शर्मा को चार्ज दे दिया। सरकार के इस रवैये के मद्देनजर डीजी पद के दावेदार अजीत सिंह अपने साथी डीजी भट्ट के विदाई समारोह में भी शामिल नहीं हुए। विदाई समारोह में शामिल नहीं होकर आजीत सिंह ने एक तरह से अपनी नाराजगी व्यक्त की। संभवतः अजीत सिंह की नाराजगी को देखते हुए सरकार की ओर से 31 जुलाई की रात को अजीत सिंह के नाम की घोषणा कर दी गई। सवाल उठता है कि क्या अजीत सिंह के नाम की घोषणा वसुंधरा सरकार दिन में नहीं कर सकती थीं। यदि घोषणा दिन में हो जाती तो अजीत सिंह मनोज भट्ट से ही चार्ज ले लेते। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भाजपा की सरकार कैसे चलाएं, यह उनका विशेषाधिकार है। लेकिन ये वो ही अजीत सिंह हैं, जिन्होंने कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर के प्रदेशव्यापी विवाद को शांत किया था। जब पूरा राजपूत समाज आंदोलनरत था, तब सरकार की ओर से अजीत सिंह ने ही कमान संभाली थी। मुख्यमंत्री राजे ने भी देखा कि किस होशियारी से अजीत सिंह ने राजपूतों के विरोध को शांत किया। यदि अजीत सिंह का चेहरा सामने नहीं होता तो आंदोलन पर काबू पाना मुश्किल था। अजीत सिंह को भी पता था कि उन्हें अपने समाज के प्रतिनिधियों के सामने ही सरकार की ढाल बन कर खड़ा होना है। अजीत सिंह ने आनंदपाल के एनकाउंटर के मामले में वो ही किया जो वसुंधरा सरकार चाहती थी। जब अजीत सिंह को ही डीजी बनाया जाना था तो सरकार उन्हें सम्मान के साथ बना सकती थी। यहां उल्लेखनीय है कि अजीत सिंह की सेवानिवृŸा भी चार माह बाद हो जाएगी।
एस.पी.मित्तल) (01-08-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)