अहमद पटेल की जीत से अशोक गहलोत का प्रभाव बढ़ेगा।

#2879

=======
अहमद पटेल ने भले ही गुजरात से राज्यसभा का चुनाव आधे वोट से ही जीता हो, लेकिन चुनाव में जीत तो जीत ही है। इस चुनाव को जीतने के लिए पटेल ने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया था। यदि अहमद पटेल हारजाते तो कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी की रणनीति पर भी सवाल उठते, क्योंकि अहमद पटेल सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार हैं। यह माना कि इस चुनाव को जीतने में पटेल ने कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन जीत की जो रणनीति बनाई गई उसमें राजस्थान के पूर्व सीएम और वर्तमान में गुजरात के प्रभारी अशोक गहलोत की महत्त्वपूर्ण भूमि रही। गुजरात के 44 कांग्रेस विधायकों को बैंगलूरू ले जाने और फिर वापस लाने से लेकर मतदान तक में गहलोत सक्रिय रहें। जानकारों की माने तो कांग्रेस के दो विधायकों का मत पत्र दिखा कर पेटी में डालने की रणनीति में भी गहलोत की भूमिका रही। हालांकि भाजपा खेमे की कमान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह ने स्वयं संभाल रखी थी। लेकिन राजनीति की उठा पटक में अशोक गहलोत अमितशाह से भी पुराने खिलाड़ी हैं। अशोक गहलोत ने अहमद पटेल को जिताने में जो भूमिका दिखाई उसकी वजह से कांग्रेस के दिल्ली दरबार में गहलोत का प्रभाव और बढ़ेगा। यह कहा जा सकता है कि गहलोत एक बार फिर सोनिया गांधी के विश्वास पर खरे उतरे हैं। गहलोत का दिल्ली दरबार में प्रभाव का असर राजस्थान में कांग्रेस की राजनीति पर पड़ेगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के समर्थक कुछ भी कहें, लेकिन आज अशोक गहलोत के उस कथन में दम नजर आता है मुझे हाई कमान ने गुजरात का प्रभारी इसलिए बनाया है ताकि अपने गृह प्रदेश राजस्थान पर भी नजर रख सकू। मालूम हो कि गहलोत को जब गुजरात का प्रभारी नियुक्त कियागया तब पायलट समर्थकों का कहना रहा कि अब गहलोत को राजस्थान की राजनीति से अलग कर दिया गया है। ऐसी चर्चाओं के जवाब में ही गहलोत को उक्त बयान देना पड़ा था। सब जानते हैं कि सोनिया गांधी के दरबार में अहमद पटेल का कितना दबदबा है। अब जब अहमद पटेल अपनी जीत का श्रेय गहलोत को देंगे तो गहलोत के बढ़ते प्रभाव का अंदाजा लगाया जा सकता है।
एस.पी.मित्तल) (09-08-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...