कश्मीरियों को बेशर्म पाकिस्तान की हकीकत बताने के लिए सूफियों का दल श्रीनगर पहुंचा।

कश्मीरियों को बेशर्म पाकिस्तान की हकीकत बताने के लिए सूफियों का दल श्रीनगर पहुंचा। मुसलमानों का रहनुमा नहीं बने इमरान खान। हिम्मत हो तो चीन के उइगर मुसलमानों का मुद्दा उठाएं। 
=========
12 अक्टूबर को देश की प्रमुख दरगाहों के सूफी सज्जादानशीनों का एक दल जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर पहुंच गया है। इस दल का नेतृत्व अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की विश्व विख्यात दरगाह के दीवान सैय्यद जैनुअल आबेदीन के उत्तराधिकारी और ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के चेयरमैन सैय्यद नसीरुद्दीन चिश्ती कर रहे हैं। चिश्ती ने बताया कि सूफी का दल कश्मीरियों को पाकिस्तान की हकीकत से अवगत करवाएगा। असल में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कश्मीरियों की आड़ में मुसलमानों के रहनुमा बनने का प्रयास कर रहे हैं। यदि मुसलमानों की परेशानियों की इतनी ही चिंता है तो इमरान खान को चीन के उइगर मुसलमानों का मुद्दा उठाना चाहिए। कश्मीर और भारत में मुसलमानों को अपने धर्म के अनुरूप रहने और बोलने की पूरी स्वतंत्रता है, जबकि चीन में उइगर मुसलमानों पर खुलेआम अत्याचार हो रहे हैं। कश्मीर घाटी के लोग को यह भी बताया जाएगा कि पाकिस्तान से कहीं ज्यादा भारत के मुसलमान खुशहाल हैं। चिश्ती ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान हमारे कश्मीरियों को गुमराह कर रहा है। केन्द्र सरकार ने अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर कश्मीरियों को ही राहत दी है, इसलिए जम्मू कश्मीर की गई व्यवस्था का सभी को इस्तकबाल करना चाहिए। चिश्ती ने बताया कि सूफियों का दल कश्मीर घाटी में रह रहे कश्मीरी मुसलमानों से सीधा संवाद करेगा। इसके लिए जम्मू कश्मीर प्रशासन से अनुमति प्राप्त कर ली गई है। यह दल सूफी संत ख्वाजा साहब की शिक्षाओं के बारे में भी कश्मीरियों को बताएगा। असल में पाकिस्तान, बांग्लादेश आदि में इस्लाम ख्वाजा साहब के माध्यम से ही पहुंचा है। भारत के अधिकांश मुसलमान ख्वाजा साहब की शिक्षाओं पर अमल करते हैं। इसलिए खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। इस दल में सैयद अब्दुल खदेर नेशनल सैकेटरी एआईएसएससी हैदराबाद, फऱीद अहमद निज़ामी जनशीन निज़ामी निजामुद्दीन औलिया दिल्ली, सैयद शाह लियाकत हुसैन रज़वी जानशीन दरगाह हैदराबाद, जनाब अज़ीज़ुद्दीन बादशाह मियां, नायब सज्जादानशीन दरगाह मोलाना साहब जयपुर, सैयद मोहताशिम अली जानशीन दरगाह अबुल औलाई आगरा, गुलाम नजमी फारूकी जानशीन दरगाह सूफी कलामुद्दीन साहब झुंझुनूं, सैय्यद अंजुमफरीदी ज़ैउद्दीन जानशीन दरगाह अम्बेटा अंकलेश्वर गुजरात, अब्दुलबारी शाह कुदरी सज्जादानशीन खनका क़ुदरिया आलिलिया ख़ुल्फ़ैया हुबली कर्नाटका, सैयद अल्तमश निजामी दरगाह निजामुद्दीन औलिया दिल्ली, दीपक शर्मा स्पोक पर्सन,  सैयद गुलाम समदानी चतुरी हैदराबाद, सैयद मेहराजुद्दीन चिश्ती अजमेर पुत्र दरगाह दीवान अजमेर, रशीद अली मेनाई सज्जादानशीन दरगाह शाह मेना साहब लखनऊ,  सैयद शाह तारिक एनतुल्लाह सज्जादानशीन दरगाह मनेर बिहार शरीफ एवं सैयद खलीलुल्लाह हुसानी गोगी शरीफ कर्नाटक आदि।

एस.पी.मित्तल) (12-10-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...