तो अब चुनाव के फाइनल से पहले वसुंधरा सरकार के सामने सेमी फाइनल मैच जीतने की चुनौती।
#2882
=======
अजमेर के भाजपा सांसद सांवरलाल जाट का 9 अगस्त की सुबह दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। जाट का अंतिम संस्कार 10 अगस्त को उनके पैतृक गांव गोपालपुरा (भिनाय) अजमेर में होगा। इसमें कोई दोराय नहीं कि स्वर्गीय जाट ने केवल अजमेर जिले के कद्दावर राजनेता थे। बल्कि प्रदेश भर में खास कर किसानों में जाट का खास प्रभाव था। अजमेर जिले में जाट के राजनीतिक दमखम का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गत बार लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज उम्मीदवार सचिन पायलट के सामने भाजपा के उम्मीदवार का मामला सामने आया तो मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जाट के नाम पर ही मोहर लगाई। जाट तब राजे के भरोसे पर खरे भी उतरे। जाट ने पायलट को एक लाख वोटों से हराया। राजस्थान में अगले वर्ष नवम्बर में विधानसभा के चुनाव होने हैं। माना तो यही जा रहा था कि वसुंधरा सरकार को चुनाव का फाइनल मैच ही खेलना है। लेकिन सांसद जाट के निधन के बाद अब वसुंधरा सरकार के सामने सेमीफाइनल मैच खेलने की चुनौती आ गई है। नियमों के मुताबिक चुनाव आयोग को आगामी छह माह में चुनाव करवाने होंगे। आमतौर पर लोकसभा का उपचुनाव किसी राज्य के विधानसभा के चुनाव के साथ करा दिए जाते हैं। चालू वर्ष के अंत में गुजरात विधानसभा के चुनाव होने हैं। हो सकता है कि तभी अजमेर लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव भी करवा दिए जाए। उपचुनाव कभी भी हो, लेकिन यह चुनाव वसुंधरा सरकार के लिए चुनौती भरा होगा। इस समय राज्य सरकार के कामकाज से आम लोग संतुष्ट नहीं हैं। भले ही अगले वर्ष नवम्बर में होने वाले चुनाव के परिणाम कुछ भी रहे, लेकिन अजमेर के उपचुनाव में सरकार को सबक सिखाया जा सकता है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सामने अजमेर जिले के नसीराबाद के उपचुनाव के परिणाम सामने हैं। नवम्बर 2013 में जाट ने नसीराबाद से ही चुनाव जीता था। लेकिन वर्ष 2014 में जाट ने लोकसभा का चुनाव जीता तो वर्ष 2015 में नसीराबाद में उपचुनाव करवाने पड़े। तब मुख्यमंत्री की लाख कोशिश के बाद भी भाजपा की उम्मीदवार श्रीमती सरिता गेना चुनाव जीत नहीं सकीं। हालांकि तब सांसद के तौर पर सांवरलाल जाट ने भी भाजपा को जिताने की कोशिश की थी। अब तो भाजपा को सांवरलाल जाट के बगैर ही उपचुनाव लडना पड़ेगा। देखना हो कि इन सभी चुनौतियों से वसुंधरा राजे कैसे पार पाती हैं। अगले वर्ष होने वाले फाइनल से पहले सेमीफाइनल का परिणाम राजनीतिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण होगा।
एस.पी.मित्तल) (09-08-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)