पीएम मोदी की दिवंगत माता जी पर लालू प्रसाद यादव का बयान दुखद। मंच पर मौजूद राहुल गांधी ने आखिर लालू को रोका क्यों नहीं? अब देश भर में मैं हूं मोदी का परिवार का नारा।

देश के लोगों को 30 दिसंबर 2023 का वह दिन याद होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी माताजी का अंतिम संस्कार करते हुए देखा गया। बिना किसी तामझाम के मोदी ने अपनी माताजी का शव एंबुलेंस में रखवाया और फिर श्मशान स्थल पर ले गए। परिवार के सदस्यों के साथ मोदी ने विधि विधान से अपनी माताजी हीरा बेन का अंतिम संस्कार किया। अंतिम संस्कार के तुरंत बाद पीएम मोदी गुजरात के गांधीनगर स्थित राजभवन में पहुंचे और पश्चिम बंगाल में गंगा नदी से जुड़े प्रोजेक्ट के कार्यक्रम में वर्चुअल तकनीक से शामिल हुए। इस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पीएम मोदी के कर्म प्रधान वाली मंशा की प्रशंसा की। पीएम मोदी चाहते तो बंगाल का कार्यक्रम निरस्त भी कर सकते थे, लेकिन देश सेवा को पहला धर्म मानते हुए मोदी ने वर्चुअल तकनीक से समारोह में भाग लिया। मोदी द्वारा इतनी देशसेवा दिखाने के बाद भी राजद के नेता लालू प्रसाद यादव ने मोदी को हिंदू धर्म का विरोध बता दिया। 3 मार्च को पटना में हुई विपक्षी दलों की रैली में लालू ने कहा कि मोदी हिंदू नहीं है, क्योंकि माता जी के निधन के बाद उन्होंने दाढ़ी और मूंछ नहीं कटवाई। लालू ने यहां तक कहा कि मोदी का परिवार नहीं है, इसलिए वज राजनीति में परिवारवाद की आलोचना करते हैं। यदि मोदी का परिवार होता तो वह भी अपने परिवार के सदस्यों की चिंता करता। सवाल उठता है कि क्या माताजी के निधन पर दाढ़ी मूछ कटवाने वाला ही हिंदू कहलाएगा? लालू को यह समझना चाहिए कि मोदी प्रधानमंत्री के पद पर है और उन्हें बहुत सी मर्यादाओं का ख्याल रखना पड़ता है। 30 दिसंबर 2022 को मोदी ने देश को सर्वोपरि मानते हुए काम किया, लेकिन इसके बाद भी लाजू यादव उनकी दिवंगत माता जी को लेकर दुखद बयान दे रहे हैं। इससे लालू यादव की समझ का अंदाजा लगाया जा सकता है। जिस मंच से लालू ने यह बयान दिया उस मंच पर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे, लेकिन राहुल ने लालू को ऐसा बयान देने से रोका नहीं। राहुल गांधी जब नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने की बात करते हैं तो उन्हें लालू को नफरत वाला बयान देने से भी रोकना चाहिए था, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि राहुल गांधी भी लालू यादव के बयान से सहमत थे। 
मैं हूं मोदी का परिवार:
लालू यादव ने 3 मार्च को पटना में जो बयान दिया उसका जवाब चार मार्च को पीएम मोदी ने दक्षिण राज्यों के दौरे में दिया। मोदी ने कहा कि मेरे लिए पूरा भारत परिवार है और 140 करोड़ लोग मेरे परिवार के सदस्य हैं। इसके साथ ही देश भर में सोशल मीडिया पर मैं हंू मोदी का परिवार अभियान शुरू हो गया। मालूम हो कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने पीएम मोदी की ओर इशारा करते हुए चौकीदार चोर की बात कही थी। इसके बाद से देश भर में मैं भी चौकीदार का अभियान शुरू हो गया। इस अभियान से जो माहौल बना उसमें कांग्रेस को मात्र 50 सीटें मिली, जबकि भाजपा को 303 सीटों पर जीत हासिल हुई। इस बार भाजपा ने 370 पार सीट का नारा दिया है। इस नारे को सफल बनाने में मैं हूं मोदी का परिवार सहायक होगा। 

S.P.MITTAL BLOGGER (05-03-2024)

Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9929383123To Contact- 9829071511

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...