तो क्या राजस्थान की भाजपा सरकार के दबाव में लिया ललित मोदी ने क्रिकेट छोडऩे का फैसला?

#2893

======
12 अगस्त को राजस्थान की राजनीति और प्रशासन में यह सवाल उछलता रहा कि आखिर क्रिकेट के दिग्गज ललित मोदी ने अचानक क्रिकेट के सभी पदों से इस्तीफा क्यों दे दिया? ललित मोदी की ओर से यह कहा गया कि वे नागौर के अध्यक्ष के पद से भी इस्तीफा दे रहे हैं। अब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) से उनका कोई संबंध नहीं रहेगा। मोदी के इस फैसले से आरसीए को सीधा लाभ पहुंचेगा क्योंकि ललित मोदी की वजह से बीसीसीआई ने आरसीए पर प्रतिबंध लगा रखे थे। जिन लोगों ने भाजपा का पिछला शासन राजस्थान में देखा हैं, उन्हें पता है कि ललित मोदी का कितना दखल था। बड़े-बड़े आईएएस और भाजपा के नेता भी मोदी के सामने खड़े रहते थे। जयपुर का जो एसएमएस स्टेडियम सभी खेलों के काम आता था, उसे मोदी के नेतृत्व वाले आरसीए को दे दिया गया। हालांकि बाद में गंभीर आरोप लगने के बाद ललित मोदी को भारत छोड़ कर लंदन में बसना पड़ा। माना जा रहा है कि ललित मोदी का इस्तीफा वर्तमान भाजपा सरकार के दबाव में हुआ है। असल में भाजपा की सरकार अब उन सभी लोगों से दूर दिखना चाहती है, जिनकी वजह से पूर्व में छवि पर प्रतिकूल असर पड़ा था। चूंकि अगले वर्ष नवम्बर में विधानसभा चुनाव भी होने है। इसलिए सरकार को साफ-सुथरा दिखना है। ऐसा कोई निशान न रहे जिस पर लोग अंगुली उठा सके। भाजपा सरकार और ललित के संबंधों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी हर मौके पर प्रतिक्रिया देते रहे हैं। अब गहलोत को भी बोलने का अवसर नहीं मिलेगा। पिछले दिनों ही ललित मोदी के पुत्र रूचिर मोदी ने आरसीए के अध्यक्ष का चुनाव लड़ा था। लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सी.पी. जोशी के मुकाबले मोदी की हार हो गई। भाजपा के शासन में सी.पी. जोशी की जीत पर भी आश्चर्य व्यक्त किया गया। अब जब ललित मोदी ने ही राजस्थान की क्रिकेट को छोड़ दिया है तो रूचिर मोदी की हार के कारण भी समझ में आ जाने चाहिए। अब उम्मीद की जानी चाहिए कि राजस्थान के खिलाडिय़ों को क्रिकेट में अपनी योग्यता दिखाने का अवसर मिले।
एस.पी.मित्तल) (12-08-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...