तो अशोक गहलोत के समर्थक को मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने सम्मानित नहीं होने दिया। पाली के समारोह में देखने को मिली राजनीतिक द्वेषता।

#2906

पाली जिले के बर कस्बे के समाजिक कार्यकत्र्ता महेन्द्रसिंह चौहान को स्वाधीनता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को जिला स्तर पर सम्मानित होना था। चूंकि जिला कलेक्टर सुधीर शर्मा ने बाकायदा लिखित सूचना देकर आमंत्रित किया था इसलिए चौहान सजधज कर पाली के जिलास्तरीय समारोह में पहुंच गए, लेकिन चौहान उस समय अवाक रह गए जब उन्हें सम्मानित करने से इंकार कर दिया गया। पाली के प्रशासन ने चौहान से माफी मांगते हुए अपनी लाचारी जता दी। जानकार सूत्रों के अनुसार पाली जिले के जैतारण से भाजपा विधायक और प्रदेश के जल संसाधन मंत्री सुरेन्द्र गाोयल के विरोध की वजह से चौहान का नाम ऐन मौके पर सम्मानित होने वाले व्यक्तियों की सूची से हटा दिया गया। गोयल ही पाली के जिला स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि थे, इसलिए किसी भी अधिकारी की इतनी हिम्मत नहीं कि वह चौहान का पक्ष रख सके। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत से व्यक्तिगत संबंध होने के कारण चौहान को सम्मानित नहीं किया गया। गहलोत कई बार चौहान के निवास स्थान पर आ चूके है। चौहान के पिता देवराव चौहान रायपुर पंचायत समिति के दो बार प्रधान रहें है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वच्छता अभियान में रायपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने कि लिए ही चौहान का चयन सम्मान के लिए किया गया था। चौहान ने मंत्री सुरेन्द्र गोयल पर राजनीतिक द्वेषता का आरोप लगाया है।
एस.पी.मित्तल) (15-08-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...