तो क्या कश्मीरी लग पायेंगे प्रधानमंत्री के गले ? पीडीपी तो पहले ही गले में लटकी हुई है।

#2905

Indian Prime Minister Narendra Modi addresses the nation on the country’s Independence Day from the ramparts of the historical Red Fort in New Delhi, India, Tuesday, Aug. 15, 2017. India commemorated its Independence in 1947 from British colonial rule, on Aug. 15. In the background, Indian children choreograph the Hindi word “Bharat”. (AP Photo/Manish Swarup)

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले से चौथी बार देश को संबोधित किया। देशवासियों को उम्मीद थी कि पीएम चीन और पाकिस्तान से चल रहे ठकराव पर कुछ बोलेंगे, लेकिन पीएम ने हमारी सेना को सक्षम बताते हुए कहा कि कश्मीर में गोली और गाली से समस्या का समाधान नहीं होगा। बल्कि कश्मीरियों को गले लगाने से समाधान निकलेगा। इसमें कोई दो राय नहीं की पीएम ने अपनी ओर से एकबार फिर सकारात्मक पहल की है, लेकिन सवाल उठता है कि क्या कश्मरी गले लगेंगे ? सब जानते हैं कि दो वर्ष पहले पीएम मोदी की पहल पर ही भाजपा ने जम्मू कश्मीर में पीडीपी के साथ गठबंधन किया। जबकि विपक्ष में रहते हुए भाजपा के नेता पीडीपी को कश्मीर के अलगाववादियों की पार्टी बताते रहे। पीएम मोदी ने इसी उम्मीद से पीडीपी के साथ गठबंधन की सरकार बनायी कि कश्मीरी अलगाववाद का रास्ता छोड़कर देश की मुख्य धारा से जुड़ेंगे। लेकिन आज पूरा देश देख रहा कि अलगाववादियों के रवैए में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उल्टे सीएम महबूबा मुफ्ती भी कई अवसरों पर अलगाववादियों की भाषा बोलती रही है। अभी हाल ही में महबूबा में कहा कि यदि अनुछेद 370 के साथ छेड़छाड़ की गई तो कश्मीर में तिरंगे को क ोई कंधे देने वाला भी नहीं मिलेगा। सवाल उठता है कि जब भाजपा के सर्मथन से पीडीपी की सरकार चलाने वाली महबूबा मु$फ्ती ही गले लगने को तैयार नहीं है तो फिर आतंकवाद में लिप्त कश्मीरियों से क्या उम्मीद की जा सकती है पीएम मोदी ने कहा कि मुटठी भर लोग कश्मीर का माहौल बिगाड़ रहे है। जो कश्मीरी आतंकवादियों की मुटठी से बाहर है वे गले क्यों नहीं लगते। उम्मीद की जानी चाहिए कि पीएम की अपील के सकारात्मक परिणाम सामने आयेंगे।
एस.पी.मित्तल) (15-08-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...