रेलवे की लापरवाही से हुआ मुजफ्फरपुर ट्रेन हादसा। दोषियों पर चले हत्या का मुकदमा। =======================

#2929

20 अगस्त को यह साफ हो गया कि 19 अगस्त को मुजफ्फरपुर के निकट जो ट्रेन हादसा हुआ, उसमें रेलवे की लापरवाही हुई है। खातोली रेल मार्ग पर पटरी की मरम्मत हो रही थी, लेकिन रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ने ट्रेन का संचालन करने वाले ट्रेफिक विभाग को कोई सूचना नहीं दी। फलस्वरूप उत्कल एक्सप्रेस जब क्षतिग्रस्त पटरी से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ी तो ट्रेन के 13 डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए। इस हादसे में 25 यात्रियों की मौत हो गई और 100 से भी ज्यादा जख्मी हुए। अब जब रेलवे की लापरवाही सामने आ गई है तो दोषी अधिकारियों के विरूद्व हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। एक तरफ जब रेलमंत्री सुरेश प्रभु पटरियों पर बुलेट ट्रेन चलाने का सपना देख रहे हैं, तो दूसरी ओर सामान्य गति वाली ट्रेनों का संचालन भी सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। इस हादसे से पता चलता है कि रेलवे की व्यवस्था कितनी बिगड़ी हुई है। यदि मरम्मत वाले ट्रेक पर सवारी गाड़ी को चलाया जाएगा तो रेलवे के हालातों का अंदाजा लगाया जा सकता है। रेलमंत्री बुलेट ट्रेन चलाए या नहीं, लेकिन उन्हें सामान्य ट्रेनों का संचालन सुरक्षित करना चाहिए। रेलवे के जो अधिकारी व इंजीनियर दोषी हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए। ऐसा ना हो कि गैंग मैन स्तर के कर्मचारियों को दोषी ठहराकर मामले को रफा-दफा कर दिया जाए। आज रेल मंत्रालय की विश्वसनीयता दांव पर लगी हुई है।
(एस.पी.मित्तल) (20-08-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...