तो क्या प्रधानमंत्री की उदयपुर यात्रा के मद्देनजर हड़ताली कर्मचारियों के दबाव में आएगी वसुंधरा सरकार।
#2948
तो क्या प्रधानमंत्री की उदयपुर यात्रा के मद्देनजर हड़ताली कर्मचारियों के दबाव में आएगी वसुंधरा सरकार।
==========
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 29 अगस्त को उदयपुर यात्रा तब हो रही है जब पिछले 20 दिनों से राजस्थान के मंत्रालयिक कर्मचारी हड़ताल पर है। हड़ताली कर्मचारियों ने अब 29 अगस्त को उदयपुर चलो अभियान शुरू किया है। कर्मचारियों की रणनीति के अनुसार 29 अगस्त को उदयपुर में होने वाली आमसभा में अपनी मांगों की ओर प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित किया जाएगा। यानि पीएम की आमसभा में बड़ी संख्या में हड़ताली कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। कर्मचारियों की इस रणनीति की वजह से ही यह सवाल उठा है कि क्या राज्य की वसुंधरा राजे सरकार कर्मचारियों के दबाव में आएगी। वैसे राज्य सरकार यह नहीं चाहेगी कि पीएम की सभा में कोई विरोध प्रदर्शन हो। हालांकि अब तक सरकार कर्मचारियों की मांगों को मानने से इंकार करती रही है। सरकार की ओर से साफ-साफ कहा गया है कि कर्मचारियों की वेतन वृद्धि की मांग नाजायज है। सरकार के इसी रुख से ही कर्मचारियों में नाराजगी बड़ी है। राज्य सरकार के खिलाफ नाराजगी प्रकट करने के लिए ही प्रदेशभर के मंत्रालयिक कर्मचारी 29 अगस्त को उदयपुर पहुंचेंगे। कर्मचारियों का मानना है कि वर्तमान परिस्थितियों में भाजपा सरकार दबाव बर्दाश्त नहीं कर सकती है। गत माह जब तीन दिनों के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह जयपुर आए तो शाह के आने से पहले सीएम राजे ने राजपूतों का आंदोलन समाप्त करवा दिया। जो सरकार पहले कुख्यात अपराधी आनंदपाल के एनकाउंटर की जांच सीबीआई से कराने के लिए इंकार कर रही थी, उसी सरकार ने अमितशाह के दौरे में किसी हंगामे से बचने के लिए सीबीआई जांच की घोषणा कर दी। तब राजपूत समाज ने भी अमितशाह के दौरे में जयपुर चलने का आह्वान किया था। कर्मचारियों का मानना है कि 29 अगस्त को तो उदयपुर में प्रधानमंत्री स्वयं आ रहे हैं। इसलिए सरकार को झुकाने का सही अवसर है। यहां उल्लेखनीय है कि देशभर में अनेक सड़क परियोजनाओं का शुभारंभ पीएम मोदी 29 अगस्त को उदयपुर से ही करेंगे। इस अवसर पर उदयपुर में एक मुख्य समारोह आयोजित किया जा रहा है।
एस.पी.मित्तल) (26-08-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)