तो फिर चैनल वाले करोड़ों रुपए लेकर गुरमीत राम रहीम जैसे बाबाओं के प्रवचन क्यों दिखाते हैं?
#2949
तो फिर चैनल वाले करोड़ों रुपए लेकर गुरमीत राम रहीम जैसे बाबाओं के प्रवचन क्यों दिखाते हैं?
========
आज टीवी चैनल वाले ही डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम के सबसे बड़े दुश्मन बने हुए हैं। 25 अगस्त को पंचकूला में चैनल वालों की ओवी वैन जलाने के बाद अब चैनलों पर राम रहीम को गंुंडा, बलात्कारी, हत्यारा, बदमाश और न जाने क्या-क्या कहा जा रहा है। चैनल वालों का बस चले तो बाबा को पुलिस से छुड़ा कर सरेआम गोली मार दें। बाबा के समर्थकों ने 25 अगस्त को जो गुंडागर्दी की उसे देखते हुए बाबा के साथ ऐसा ही सलूक किया जाना चाहिए। लेकिन ये वो ही राम रहीम है जिनके प्रवचन इन्हीें न्यूज चैनलों पर प्रसारित होते हैं। 30 मिनट से लेकर 60 मिनट के प्रवचनों के करोड़ों रुपए वसूले जाते हैं। शायद ही कोई चैनल वाला होगा, जिसने बाबा की फिल्म एमएसजी के विज्ञापन न दिखाए हों। चैनल वाले माने या नहीं राम रहीम का श्रद्धा का साम्राज्य खड़ा करने में उनकी भी भूमिका रही है। क्या चैनल वाले आज यह वायदा कर सकते हैं कि भविष्य में राम रहीम के प्रवचन प्रसारित नहीं करेंगे। पिछले दिनों जब बाबा रामपाल को भी गिरफ्तार किया गया था, तब चैनल वालों ने इसी तरह गुस्सा जताया था, लेकिन आज अनेक चैनलों पर रामपाल के प्रवचन प्रसारित हो रहे हैं, जबकि रामपाल अभी भी जेल में बंद हैं। आज जो चैनल वाले बाबा राम रहीम को गुंडा बता रहे हैं वे ही चैनल वाले न जाने कब बाबा के प्रवचन दिखाने लगे।
एस.पी.मित्तल) (26-08-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)