शिक्षा बोर्ड के सभागार में डाॅक्टरों ने बनाई सरकार के खिलाफ रणनीति। राजस्थान भर में 30 अगस्त को हड़ताल पर रहेंगे सरकारी डाॅक्टर।

#2952

=======
सरकारी डाॅक्टरों का अलग से कैडर और तबादलों में राजनीतिक दखल न हो, जैसी मांगों को लेकर राजस्थान के सरकारी डाॅक्टर 30 अगस्त को हड़ताल पर रहेंगे। यानि 30 अगस्त को सरकारी अस्पतालों में कोई डाॅक्टर उपलब्ध नहीं होगा। अजमेर संभाग में हड़ताल को सफल बनाने और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की रणनीति 26 अगस्त को डाॅक्टरों ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के राजीव गांधी सभागार में बनाई। सरकार का यह शिक्षा बोर्ड स्कूली शिक्षा के अधीन आता है, जिसके मंत्री वासुदेव देवनानी हैं। यानि डाॅक्टरों ने सरकार के सभागार में ही सरकार के खिलाफ रणनीति बनाई है। सवाल उठता है कि डाॅक्टरों को किसकी अनुमति से शिक्षा बोर्ड का सभागार दिया गया? जबकि सब जानते हैं कि 30 अगस्त को जब सरकारी डाॅक्टर हड़ताल पर रहेंगे तो मरीजों को भारी परेशानी होगी। हो सकता है कि ज्यादा बीमार मरीज दम भी तोड़ दें। गंभीर बात यह है कि सरकार और जनता के खिलाफ रणनीति बनाने वाली बैठक में संभाग के संयुक्त निदेशक डाॅक्टर गजेन्द्र सिंह सिसोदिया, सीएमएचओ डाॅ. के.के. सोनी, आरसीएचओ डाॅ. रामलाल चैधरी, एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डाॅ. प्रदीप जयसिंघानी, महासचिव डाॅ. शैलेन्द्र लाखन, डाॅ. विक्रांत शर्मा आदि उपस्थित थे। आम तौर पर शिक्षा बोर्ड का वातानुकूलित सभागार शैक्षिक कार्यों के लिए ही उपयोग में आता है। लेकिन अब तो सरकार के खिलाफ ही रणनीति बनाने के काम आ रहा है। जबकि शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति भी राज्य सरकार ही करती है। इस समय अध्यक्ष पद पर बी.एल.चैधरी कार्यरत हैं। चैधरी का कार्यकाल अक्टूबर में समाप्त हो रहा है। लेकिन अंदाजा लगाया जा सकता है कि बोर्ड के संसाधनों का किस प्रकार दुरुपयोग हो रहा है। आज सरकार के खिलाफ डाॅक्टरों ने रणनीति बनाई है तो कल हड़ताली मंत्रालयिक कर्मचारी भी सरकार विरोधी बैठकें बोर्ड के सभागार में कर सकते हैं।
एस.पी.मित्तल) (27-08-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...