भाजपा की विधायक कीर्ति कुमारी का स्वाइन फ्लू से निधन होना दुःखद। आम मरीजों का क्या होगा?
#2957
=======
28 अगस्त को राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की विधायक कीर्ति कुमारी सिंह का निधन हो गया। खबरों के मुताबिक कीर्ति कुमारी को स्वाइन फ्लू हुआ था, लेकिन स्वाइन फ्लू पूरी तरह ठीक नहीं हुआ और 28 अगस्त को उनका निधन हो गया। कीर्ति कुमारी के निधन से समूचे भीलवाड़ा जिले में शोक की लहर है। चूंकि कीर्ति कुमारी विधायक थी इसलिए उनके इलाज के लिए हर संभव प्रयास किए गए, लेकिन फिर भी उन्हें नहीं बचाया जा सका। इससे स्वाइन फ्लू के आम मरीजों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। सरकार बार-बार यह दावा करती है कि अस्पतालों में स्वाइन फ्लू का इलाज संभव है। लेकिन वहीं सत्तारुढ़ पार्टी में एक विधायक का निधन स्वाइन फ्लू से ही हो जाता है। सरकार माने या नहीं लेकिन स्वाइन फ्लू को लेकर प्रदेशभर में हालात बिगड़े हुए हैं कई बार स्वाइन फ्लू से हुई मौतों को छुपाया जाता है। सरकार को चाहिए कि सरकारी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के मरीजों का समुचित इलाज किया जाए। सरकार जब करोड़ों रुपया चिकित्सा पर खर्च करती है। तो स्वाइन फ्लू से मरीजों की मौत नहीं होनी चाहिए। सरकार को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि अस्पतालों में स्वाइन फ्लू की दवाइयां पर्याप्त मात्रा में हो। यह भी शिकायतें मिली है कि लापरवाही के चलते अस्पतालों में स्वाइन फ्लू की दवाइयां मिलती ही नहीं है।
एस.पी.मित्तल) (28-08-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)