सरकार के देश हित के फैसलों पर साम्प्रदायिकता का रंग चढ़ाया जा रहा है।

सरकार के देश हित के फैसलों पर साम्प्रदायिकता का रंग चढ़ाया जा रहा है।
हमारी सेनाएं अब तीन नहीं, बल्कि एक सौ ग्यारह हो गई है।
पाकिस्तान की सेना में सफाई कर्मी के पद पर गैर मुसलमानों की ही भर्ती की जाती है।
एनसीसी की रैली में पीएम मोदी ने कहा-मैं सीना तान कर विपक्ष की गालियों को सह रहा हंू। देशवासी सब समझ रहे हैं। 

===========
28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में करियप्पा परेड मैदान पर एनसीसी की रैली को संबोधित किया। इस रैली में देशभर के एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। पीएम मोदी ने देश के मौजूदा हालात और अपनी सरकार की सफलताओं पर खुल कर विचार रखे। मोदी ने कहा कि पिछले पांच-छह वर्षों में मेरी सरकार ने देशहित में जो फैसले लिए हैं, उन पर विपक्षी दल साम्प्रदायिकता का रंग चढ़ा रहा है। आज संशोधित नागरिकता कानून को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है, जबकि देश के विभाजन के समय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी कहा था कि पाकिस्तान में धर्म के आधार पर प्रताडि़त होने वाले हिन्दू और सिक्ख भारत में शरण ले सकते हैं। इसके बाद जवाहर लाल नेहरू और लियाकत अली के समझौते में भी इस बात को रखा गया। हमने 70 वर्ष पुरानी समस्या का समाधान कर शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का फैसला लिया है, तो इसे अब साम्प्रदायिकता के साथ जोड़ा जा रहा है। कुछ लोग चाहते हैं कि देश ऐसे ही चलता रहा। सब जानते हैं कि हमने अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर जम्मू कश्मीर के हालात बदले हैं। अब जम्मू कश्मीर में ही नहीं बल्कि देश भर में आतंकवाद समाप्त हुआ है। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर भी अनेक बाधाएं खड़ी की गई, लेकिन सरकार ने सभी बाधाओं को समाप्त कर मंदिर निर्माण का रास्ता साफ किया है। पाकिस्तान की ओर से देश में प्रोक्सी वार चलाया जाता रहा, इससे भारत माता लहूलुहान होती रही। लेकिन हमने न केवल आतंकवाद को समाप्त किया बल्कि हमारी सेना को भी मजबूत किया। सीडीएस की नियुक्ति के बाद हमारी तीन सेनाएं नहीं बल्कि एक सौ ग्यारह हो गई है। आजादी के बाद देश में लड़ाकू विमान खरीदे ही नहीं गए, यहां तक कि जवानों के पास बुलेट प्रूफ जैकेट तक नहीं थी। मैं पूछना चाहता हंू कि हमारी सेना की स्थिति ऐसी क्यों की गई? हमारी सरकार ने न केवल फाइटर प्लेन खरीदे हैं बल्कि जवानों के लिए बुलेप्रूफ जैकेट भी उपलब्ध करवाई है। अब तो हम ऐसी जैकेट निर्यात भी करने लगे हैं। जिन मामलों को पिछले छह दशकों से लटकाए रखा गया, उन्हें हमारी सरकार ने पूरा किया है। एक दिन पहले ही उत्तर पूर्वी राज्यों की समस्याओं के समाधान के लिए समझौता किया गया है, इससे आने वाले दिनों में असम और अन्य राज्यों के हालात तेजी से सुधरेंगे। देश का बंटवारा किसकी सोच से हुआ यह सब जानते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को नहीं देख रहे हैं। कुछ राजनीतिक दल दलितों की आवाज बनने का ढोंग कर रहे हैं। जबकि सबसे ज्यादा अत्याचार पाकिस्तान में दलित हिन्दू समुदाय पर ही हो रहा है। आज अब सरकार ने ऐसे प्रताडि़त लोगों को नागरिकता देने का निर्णय लिया है तो दलितों के मसीहा बनने वाले भी विरोध करने वालों में खड़े हो गए हैं। पीएम मोदी ने बताया कि पिछले दिनों पाकिस्तान की सेना में सफाई कर्मियों की भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित हुआ। इस विज्ञापन में साफ लिखा गया कि भर्ती के लिए मुसलमान आवेदन नहीं करे। आप समझ सकते हैं कि पाकिस्तान में गैर मुसलमानों के बारे में किस तरह का नजरिया रखा जाता है। मैं देश को मजबूत बनाने में लगा हुआ हंू और मेरी सरकार वो ही फैसले कर रही है जिन्हें पिछले 70 वर्षों तक लटकाए रखा गया। यही वजह है कि देश के बंटवारे की सोच रखने वाले लोग आज विरोध कर रहे है और मुझे गालिया दे रहे हैं। मैं सीना तानकर ऐसी गालियों को सह रहा हंू, लेकिन मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हंू कि देश अब यूं ही नहीं चलेगा। देश आज मजबूती के साथ अंतर्राष्ट्रीय मंच पर खड़ा है और भारत की प्रतिष्ठा का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। मुझे  देश के युवाओं पर भरोसा है जो देश में सकारात्मक सोच रखते हैं। वर्ष 2022 में जब आजादी की 75वीं वर्ष गांठ मनाएंगे तो देश का युवा अपनी सफलताओं पर गर्व महसूस करेगा। मैं वोट बैंक की राजनीति नहीं करता। मैं अपनी प्रतिष्ठा के लिए काम नहीं करता। मेरे लिए देश की प्रतिष्ठा सर्वोपरि है। यदि देश का सम्मान होगा  तो देश के हर नागरिक का सम्मान होगा।
(एस.पी.मित्तल) (28-01-2020)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-95097 07595
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...