अजमेर की राजनीति में मायने रखती है भाजपा के नेताओं की पोखरण में सीएम के सामने उपस्थिति।

#2982
अजमेर की राजनीति में मायने रखती है भाजपा के नेताओं की पोखरण में सीएम के सामने उपस्थिति।
==========
सब जानते हैं कि अजमेर की भाजपा की राजनीति में प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी का जबर्दस्त दखल है। देवनानी जिस कार्यकर्ताओं को पसंद नहीं करते वह जिला कार्यकारिणी का सदस्य भी नहीं बन सकता है। देवनानी की सहमति के बगैर कोई संगठन के काम में भी सक्रिय नहीं हो सकता है। भाजपा नेताओं की आपसी खींचतान का ही नतीजा है कि अजमेर शहर में संगठन के चुनाव भी नहीं हो पाए हैं। मनोनीत अध्यक्ष अरविंद यादव से आज तक काम चलाया जा रहा है। अजमेर प्रदेश के उन दो-तीन शहरों में शामिल हैं, जहां संगठन के चुनाव नहीं हो पाए हैं। ऐसे हालातों मंे 3 सितम्बर को अजमेर से जुड़े प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी और डिप्टी मेयर सम्पत सांखला की पोखरण में उपस्थिति राजनीतिक दृष्टि से मायने रखती है। इन दोनों नेताओं की उपस्थिति तब रही जब सीएम वसुंधरा राजे ने पोखरण में लोक देवता बाबा रामदेव के पेनोरमा का भव्य लोकार्पण किया। सबके सामने इन दोनों नेताओं को मंच पर बुला कर सहयोग के लिए आभार जताया गया। सीएम पेनोरमा का लोकार्पण करेंगी, इसके लिए इन दोनों नेताओं को खासतौर पर पोखरण बुलाया गया। पिछले तीन-चार दिन रात मेहनत कर इन नेताओं ने पेनोरमा के लोकार्पण के लायक बनाया। सीएम के अजमेर आगमन पर भले ही इन दोनों नेताओं को इतनी तवज्जों न मिले, लेकिन पोखरण में इन्हें सम्मान दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। पेनोरमा की तैयारियों में इन दोनों नेताओं के सहयोग का उल्लेख राजस्थान धरोह संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत ने अपने भाषण में भी किया। मालूम हो कि बाबा रामदेव के पेनोरमा का निर्माण लखावत के प्राधिकरण ने ही किया है। लखावत भी अजमेर से ही जुड़े हैं, लेकिन वे अजमेर की भाजपा की राजनीति में कोई दखल नहीं देते हैं।
एस.पी.मित्तल) (04-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...