अजमेर लोकसभा उपचुनाव के लिए जयुपर की चिंतन बैठक में भाजपाई गंभीर। क्या जाट बिरादरी से बाहर से भी दिया जा सकता है टिकट।

#3024

========
14 सितम्बर को जयपुर की एक पांच सितारा होटल में भाजपा की चिंतन बैठक हुई। इस बैठक के महत्व का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बैठक में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, संगठन महासचिव चन्द्र शेखर, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर, प्रदेशभारी वी.सतीश आदि बड़े नेता उपस्थित रहे। हालांकि इस बैठक का मकसद अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में बूथ मैनेजमेंट को मजबूत करना था। हर नेता का कहना रहा कि यदि बूथ मजबूत रहा तो विधानसभा में भाजपा की जीत सुनिश्चित है। लेकिन इसके साथ ही अजमेर लोकसभा और भीलवाड़ा के मांडलगढ़ के विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार पर भी विचार हुआ। सभी नेताओं का यह मानना रहा कि इन दोनों उपचुनाव में कोई जोखिम नहीं ली जा सकती। उसे ही उम्मीदवार बनाया जाएगा जिसकी जीत निश्चित हो। हाल ही में मंत्रियों को भेज कर जो जानकारी एकत्रित की गई उसे भी बैठक में सांझा किया गया। बैठक में इस बात पर भी विचार हुआ कि क्या अजमेर में जाट बिरादरी से बाहर भी किसी को उम्मीदवार बनाया जा सकता है? उल्लेखनीय है कि दिवंगत भाजपा सांसद सांवरलाल जाट जाट समुदाय से ही थे। जाट के निधन के बाद यह माना जा रहा था कि उनके परिवार अथवा जाट समुदाय के किसी प्रभावशाली नेता को ही उम्मीदवार बनाया जाए। लेकिन समय गुजरने के साथ जैसे-जैसे राजनीतिक हालातों में बदलाव आया, उससे अब यह सवाल भी उठने लगा है कि जाट बिरादरी से बाहर भी उम्मीदवार के नाम पर विचार किया जा सकता है। हालांकि भाजपा में टिकट मांगने वालों की कोई कमी नहीं है। अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्दर चैधरी ने भी पिछले दिनों मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिलकर अपनी मजबूत दावेदारी प्रस्तुत की है। चैधरी का डेयरी की वजह से जिलेभर में नेटवर्क है। डेयरी से बड़ी संख्या में गुर्जर और रावत समुदाय के लोग भी जुड़े हुए हैं। इसके साथ ही स्वर्गीय जाट के पुत्र रामस्वरूप लाम्बा ने तो स्वयं को उम्मीदवार मान कर गांव-गांव में प्रचार भी शुरू कर दिया है। भाजपा के देहात जिलाअध्यक्ष वी.पी. सारस्वत किशनगढ़ के भाजपा विधायक भागीरथ चैधरी, भाजपा के युवा नेता और मसूदा की विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा के पति भंवर सिंह पलाड़ा, केकड़ी के विधायक और संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम को भी मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा है। हालांकि 14 सितम्बर की चिंतन बैठक में उपचुनाव के उम्मीदवार के नाम पर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ, लेकिन बैठक में उपस्थित सभी भाजपाई उपचुनाव के उम्मीदवार को लेकर गंभीर थे।
एस.पी.मित्तल) (14-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...