पेट्रोल मूल्य वृद्धि से क्या कार-स्कूटर वाले भूखे मर जाएंगे? केन्द्रीय मंत्री एल्फोंस का बयान कितना उचित। इसे कहते हैं जले पर नमक छिड़कना।

#3031

==========
16 सितम्बर को केन्द्रीय पर्यटन राज्यमंत्री के.जे.एल्फोंस का एक ऐसा बयान सामने आया है जो जले पर नमक छिड़कने वाली कहावत को चरितार्थ करता हैं। एल्फोंस ने पेट्रोल और डीजल की मूल्स वृद्धि के सवालों के जवाब में कहा कि पेट्रोल और डीजल का उपभोग करने वाले कार और स्कूटर मालिक भूखे नहीं मर रहे हैं। जब आप कार और स्कूटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो फिर टैक्स चुकाने के लिए भी तैयार रहना चाहिए। यूपीए की सरकार में बड़े-बड़े घोटाले हुए जबकि पूरा देश जानता है कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलने वाली सरकार टैक्स से एकत्रित राशि को गरीबों के कल्याण के लिए खर्च करती है। यह माना कि जो व्यक्ति पचास लाख या इससे भी अधिक की कीमत वाली कार का इस्तेमाल करता है वह 70 रुपए प्रति लीटर की दर पर भी पेट्रोल खरीद सकता है। लेकिन केन्द्रीय मंत्री एल्फोंस को यह जमीनी हकीकत समझनी चाहिए कि डीजल और पेट्रोल की मूल्य वृद्धि सिर्फ कार और स्कूटर वालों पर ही नहीं होती। इसका असर आम व्यक्ति पर पड़ता है। जब परिवहन खर्च बढ़ जाएगा तो परचूनी के सामान से लेकर फल-सब्जी तक महंगे होंगे। डीजल की मूल्यवृद्धि से किसानों पर भी आर्थिक भार पड़ेगा। इतना ही नहीं ट्रेनों और बसों से सफर करने वाले भी प्रभावित होंगें। पूरे देश में इस समय डीजल और पेट्रोल के मूल्य को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इस समय एक बैरल कच्चा तेल मात्र 45 डाॅलर में मिल रहा है, और देश में डीजल 65 रुपए व पेट्रोल 75 रुपए लीटर के भाव बिक रहा है, जबकि यूपीए के कार्यकाल में जब एक बैरल तेल 110 डाॅलर में मिलता था, तब देश में पेट्रोल अधिकतम 72 रुपए प्रति लीटर में बिका। आज आम व्यक्ति के जहन में डीजल-पेट्रोल की मूल्यवृद्धि को लेकर संशय हैं। ऐसे में केन्द्रीय मंत्री एल्फोंस का बयान जले पर नमक छिड़कने वाला है। जब देश की जनता किसी मुद्दे पर सवाल उठा रही हैं तब सरकार के मंत्रियों को ऐसे बेतुके बयानों से बचना चाहिए। जहां तक एल्फोंस का सवाल है, जब वे 40 वर्षों आईएएस रहे तब भी उन्हें मुफ्त पेट्रोल मिलता था और आज भी मिल रहा है। जिस व्यक्ति को मुफ्त में पेट्रोल मिलता रहा है उसे आम व्यक्ति की पीड़ा समझ में नहीं आएगी।
एस.पी.मित्तल) (15-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...